ZEEL-Invesco Case: डॉ सुभाष चंद्रा की अपील का असर, ZEE के समर्थन में आया देश का संत समाज
ZEEL-Invesco Case: संत समाज की तरफ से कहा गया है, 'हम सभी मानते और जानते हैं कि ZEE का भारत में जब पहली बार प्रसारण आरम्भ हुआ तब हमारे साधु समाज के आग्रह करने पर ‘जागरण’ नाम के कार्यक्रम का प्रसारण शुरू किया गया था.
![ZEEL-Invesco Case: डॉ सुभाष चंद्रा की अपील का असर, ZEE के समर्थन में आया देश का संत समाज](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/10/11/67368-zeel-invesco-1.png)
ZEEL-Invesco Case: भारत का संत समाज और दूसरे धार्मिक व सामाजिक संगठन ZEEL के समर्थन में उतर आए हैं. संत समाज ने से इन्वेस्को के ZEEL पर गैरकानूनी तरीके से अधिग्रहण के प्रयास की निंदा करते हुए ज़ी टीवी के संस्थापक डॉ सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) के देश और धर्म हित में योगदान को सराहा है.
इन्वेस्को के पीछे कौन?
संत समाज ने इन्वेस्को (Invesco) की मंशा के खिलाफ बयान जारी करते हुए कहा, 'बीते एक महीने से हमें सभी मीडिया संस्थानों में प्रकाशित और प्रसारित खबरों के जरिए से यह जानकारी मिली कि ZEE Entertainment को कोई अन्य मीडिया कंपनी किसी एक शेयरहोल्डर के माध्यम से अधिग्रहण करने का प्रयास कर रही है. यह कोई विदेशी या देसी संस्थान हो सकता है. इस बारे में Invesco ने किसी भी प्रकार की ट्रांसपेरेंसी नहीं दिखाई गई और ना ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया गया.
साधु समाज के आग्रह पर ZEE ने शुरू किया था 'जागरण'
TRENDING NOW
संत समाज की तरफ से कहा गया है, 'हम सभी मानते और जानते हैं कि ZEE का भारत में जब पहली बार प्रसारण आरम्भ हुआ तब हमारे साधु समाज के आग्रह करने पर ‘जागरण’ नाम के कार्यक्रम का प्रसारण शुरू किया गया था. यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रसारित करने के बाद ही अन्य कार्यक्रम शुरू होते थे. यह ZEE की ही देन है कि देश के आज दर्जनों धार्मिक चैनल सभी धर्मों पर कार्यक्रम प्रसारित कर रहे हैं और इनका लाभ सभी को मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
'जनता की भलाई में ZEE सबसे अग्रणी'
संत समाज ने बयान में कहा, 'सम्पूर्ण देश ने पिछले 29 वर्षों में देखा है और सभी अनुभव करते हैं कि बहुत से सामाजिक और अन्य सभी विषयों में जहां भी आम जनता की भलाई हो या उनसे जुड़े किसी भी विषय का प्रचार एवं प्रसार करने की बात हो, उसमें ZEE सबसे आगे रहता रहता है.
07:24 PM IST