निप्पॉन इंडिया ने मोमेंटम थीम के साथ लॉन्च किया NFO, Invest करने से पहले जान लें पूरी डिटेल
गिरते बाजार में इन दिनों काफी सारे निवेशक अच्छे थीम वाले म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं. इसी मौके का फायदा उठाने के लिए अलग-अलग म्यूचुअल फंड हाउस NFO लॉन्च कर रहे हैं. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने मोमेंटम थीम पर आधारित ऐसे ही एक अनोखे नए फंड की घोषणा की है.
![निप्पॉन इंडिया ने मोमेंटम थीम के साथ लॉन्च किया NFO, Invest करने से पहले जान लें पूरी डिटेल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211188-mutual-funds-2.png?im=FitAndFill=(1200,900))
गिरते बाजार में इन दिनों काफी सारे निवेशक अच्छे थीम वाले म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं. इसी मौके का फायदा उठाने के लिए अलग-अलग म्यूचुअल फंड हाउस NFO लॉन्च कर रहे हैं. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने मोमेंटम थीम पर आधारित ऐसे ही एक अनोखे नए फंड की घोषणा की है. ओपन-एंडेड न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) को निप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड स्ट्रैटेजी के नाम से पेश किया गया है. यह एनएफओ 10 फरवरी को खुलेगा और 24 फरवरी को बंद होगा.
क्या होगी खासियत?
यह स्टॉक की मूलभूत विशेषताओं जैसे अल्फा, कम अस्थिरता, गुणवत्ता, मूल्य, वृद्धि आदि पर निर्भर करता है. नया फंड ऑफर 'मोमेंटम' नामक कारक पर आधारित है. मोमेंटम का मतलब किसी शेयर की कीमत के समय के साथ एक ही दिशा में बने रहने की प्रवृत्ति से है. यानी इसमें ग्रोथ की संभावना अधिक है. यह अवधारणा इस विचार पर आधारित है कि जिन एसेट्स ने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रख सकती हैं और जिनका प्रदर्शन खराब रहा है वे आगे भी खराब प्रदर्शन जारी रख सकती हैं.
निप्पॉन इंडिया एक्टिव मोमेंटम फंड स्ट्रैटेजी फंड थीम के रूप में मोमेंटम पर निर्भर करता है, क्योंकि हाल के दिनों में मोमेंटम प्रमुख कारक रहा है. एक सामान्य वर्ष में इंडेक्स के टॉप पर रहने का मोमेंटम संचयी आधार पर (लगभग 8 गुना) रिटर्न देता है और निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स ने पिछले 19 वर्षों में से 13 में निफ्टी 500 से बेहतर प्रदर्शन किया है.
उदाहरण से समझिए
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
हालांकि, निर्णायक मोड़ पर मोमेंटम पोर्टफोलियो में ज्यादा गिरावट के प्रदर्शन का खतरा हो सकता है. उदाहरण के लिए कोरोना के शुरुआती चरण और वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान ऐसा देखा गया है. इसका मुकाबला करने के लिए फंड रणनीति तकनीकी (प्राइस मोमेंटम) और बुनियादी कारकों (आय संशोधन) का उच्चतम मिश्रण रखने का प्रयास करती है.
सरल शब्दों में फंड बाजार में तेजी के रुझान को बढ़ाने या न्यूनतम अस्थिरता कारक का उपयोग करके डाउनट्रेंड के दौरान अस्थिरता को कम करने के लिए बीटा और न्यूनतम अस्थिरता जैसे सशर्त संकेतकों को नियोजित करेगा. फैक्टर इन्वेस्टिंग, जिसका मोमेंटम एक हिस्सा है, अनेक लाभों के साथ आता है. इनमें विविधीकरण शामिल है क्योंकि कारकों में अलग-अलग समय पर अलग-अलग रिटर्न पैटर्न होते हैं, इसलिए कारक निवेश को शामिल करने से पोर्टफोलियो के संभावित जोखिम को कम किया जा सकता है और इसका उद्देश्य विविधीकरण के माध्यम से दीर्घकालिक प्रदर्शन को बढ़ाना है.
05:41 PM IST