एशिया इंडेक्स ने लॉन्च किए BSE 1000 समेत 5 नए इंडेक्स, जानिए पूरी डीटेल
Asia Index: बीएसई की सब्सिडियरी यूनिट एशिया इंडेक्स ने सोमवार को 5 नए इंडेक्स की शुरुआत की.
![एशिया इंडेक्स ने लॉन्च किए BSE 1000 समेत 5 नए इंडेक्स, जानिए पूरी डीटेल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211189-bse.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Asia Index: बीएसई की सब्सिडियरी यूनिट एशिया इंडेक्स (Axia Index) ने सोमवार को 5 नए इंडेक्स की शुरुआत की जो बाजार प्रतिभागियों को अगली पीढ़ी की उभरती कंपनियों की बढ़ोतरी क्षमता का फायदा उठाने का अवसर देते हैं. एशिया इंडेक्स ने एक बयान में कहा कि नए इंडेक्स को बड़ी कंपनियों से लेकर बहुत छोटी कंपनियों तक के प्रदर्शन और ग्रोथ संभावनाओं को दर्शाने के लिए बनाया गया है.
नए सूचकांकों के नाम बीएसई 1000 (BSE 1000), बीएसई नेक्स्ट 500 (BSE NEXT 500), बीएसई 250 माइक्रोकैप (BSE 250 MICROCAP), बीएसई नेक्स्ट 250 माइक्रोकैप (BSE Next 250 MICROCAP) और बीएसई 1000 मल्टीकैप (BSE 1000 MULTICAP) रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें- Q3 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा बढ़ा, आय घटी, डिविडेंड का किया ऐलान, 2 साल में दिया 109% रिटर्न
उभरती कंपनियों की ग्रोथ का फायदा लेने का मिलेगा अवसर
TRENDING NOW
एशिया इंडेक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आशुतोष सिंह ने इन इंडेक्स की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, बीएसई 1000 (BSE 1000) भारत के कुल मार्केट कैप के 93% से अधिक हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और इस तरह यह समग्र शेयर बाजार के लिए एक प्रासंगिक मानक के रूप में काम करेगा. उन्होंने 5 इंडेक्स की शुरुआत पर कहा कि जैसे-जैसे बाजार की भागीदारी बढ़ती है, नकदी स्थिति में सुधार होता है और प्रगतिशील और निवेशक-उन्मुख नियामकीय बदलावों के पीछे निवेशकों का विश्वास मजबूत होता है. ये इंडेक्स बाजार सहभागियों को इन उभरती कंपनियों की ग्रोथ का फायदा लेने का अवसर प्रदान करेंगे. ऐतिहासिक ट्रेंड और क्लासिफिकेशन डेटा लगातार प्रदर्शित करते हैं कि भारत के कई स्थापित मिडकैप और लार्ज कैप ने एक बार नेक्स्ट 500 ग्रुपिंग में शुरुआत की, जिससे इस सेगमेंट में अवसर मजबूत हुए.
ये भी पढ़ें- 40% तक रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज इन 8 स्टॉक्स पर बुलिश
इस नए इंडेक्स का उपयोग ईटीएफ (ETF) और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्ट्रैटेजी को चलाने के साथ-साथ भारत के सभी प्रमुख सेक्टर में नई कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जा सकता है. इसका उपयोग पीएमएस स्ट्रैटेजी, म्यूचुअल फंड योजनाओं और फंड पोर्टफोलियो की बेंचमार्किंग के लिए भी किया जा सकता है. निवेशक अब बाजार के अवसरों के व्यापक स्पेक्ट्रम तक पहुंच सकते हैं, बीएसई के इंडेक्स के इस लेटेस्ट एडिशन के साथ अपनी निवेश रणनीतियों को और मजबूत कर सकते हैं.
5 नए इंडेक्स लॉन्च
BSE 1000- इंडेक्स बीएसई ऑलकैप के भीतर 1000 सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विड भारतीय कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है.
BSE NEXT 500- यह इंडेक्स बीएसई 1000 के भीतर उन 500 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जो बीएसई 500 का हिस्सा नहीं हैं.
BSE 250 MICROCAP- यह इंडेक्स बीएसई नेक्स्ट 500 के भीतर 250 सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विड कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है.
BSE Next 250 MICROCAP- यह इंडेक्स बीएसई नेक्स्ट 500 के भीतर 250 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जो बीएसई 250 माइक्रोकैप का हिस्सा नहीं हैं.
BSE 1000 MULTICAP EQUAL SIZE WEIGHTED (25%)- यह एक कंबाइंड इंडेक्स है, जिसमें बीएसई 100 लार्जकैप टीएमसी, बीएसई 150 मिडकैप, बीएसई 250 स्मॉलकैप और बीएसई नेक्स्ट 500 के घटक शामिल हैं। इन साइज सेग्मेंट में से हर एक को समान रूप से 25% वेट किया जाता है और साइज सेग्मेंट के घटकों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर वेट किया जाता है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को खरीदें ये 5 Stocks, 5-30 दिन में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
05:57 PM IST