Gold Price Today: एक दिन में ₹2430 महंगा हुआ सोना, रिकॉर्ड ₹88,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा भाव
Gold Price Today: राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें (Gold Prices) 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं.
![Gold Price Today: एक दिन में ₹2430 महंगा हुआ सोना, रिकॉर्ड ₹88,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा भाव](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211209-gold-price-today.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Gold Price Today: मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर रुपये के बीच सोमवार (10 फरवरी) को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें (Gold Prices) 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिका में सभी स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25% का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजारों में सोने ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया.
सोने-चांदी का नया भाव
आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की भारी खरीदारी से भी कीमतों में तेजी आई. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. स्थानीय बाजारों में 99.5% शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
ये भी पढ़ें- Tata Group के इस कंपनी पर बड़ा अपडेट, सालभर में 45% उछला शेयर, रखें नजर
क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव?
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
कारोबारियों ने कहा कि निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता देते हुए शेयर जैसी जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों से पैसा निकाल रहे हैं. एमसीएक्स (MCX) पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलिवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 940 रुपये बढ़कर 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई.
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ट्रंप के धातु उत्पादों पर शुल्क लगाने से ट्रेड वॉर की चिंताएं बढ़ने के चलते सोने में जोरदार तेजी देखी गई. यह कीमती धातु एमसीएक्स पर 85,800 रुपये से ऊपर और हाजिर बाजारों में 2,900 डॉलर पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि ट्रंप के शुल्क लगाने की घोषणा पर स्पष्टता नहीं होने के कारण वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता ने सर्राफा खरीद को बढ़ावा दिया.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के आए नतीजे, 100% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स
बता दें कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप की घोषणा में कौन से देश शामिल होंगे और कौन से नहीं. जून डिलिवरी के कॉन्ट्रैक्ट में 1,015 रुपये या 1.18% की तेजी आई और यह 86,636 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलिवरी के लिए चांदी वायदा 632 रुपये बढ़कर 95,965 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर था. वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 45.09 डॉलर प्रति औंस या 1.56% बढ़कर 2,932.69 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. इस तरह बाजार ने 2,900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया.
08:14 PM IST