Tata Group के इस कंपनी पर बड़ा अपडेट, सालभर में 45% उछला शेयर, रखें नजर
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप द्वारा संचालित इंडियन होटल्स मुंबई में 330 कमरों वाला एक नया होटल बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
![Tata Group के इस कंपनी पर बड़ा अपडेट, सालभर में 45% उछला शेयर, रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211206-indian-hotels-3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Tata Group Stock: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी इंडियन होटल्स लि. (IHCL) ने बड़ा अपडेट दिया है. टाटा ग्रुप द्वारा संचालित इंडियन होटल्स मुंबई में 330 कमरों वाला एक नया होटल बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. आईएचसीएल (IHCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पुनीत चटवाल ने कहा कि 'ताज बैंडस्टैंड' (Taj Bandstand) नामक नये होटल का निर्माण इस वर्ष शुरू होगा और इसे पूरा होने में 3 साल से अधिक का समय लगेगा. ताज बैंडस्टैंड में 330 कमरे, 85 अपार्टमेंट और कन्वेंशन स्पेस होंगे.
एक हजार लोगों को मिलेगा डायरेक्ट रोजगार
इस होटल के शुरू होने से 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यह होटल दो एकड़ के भूखंड पर बन रहा है. इस जमीन पर कभी सी रॉक होटल (Sea Rock Hotel) हुआ करता था, जो 1993 के सीरियल बम धमाकों में क्षतिग्रस्त हो गया था.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के आए नतीजे, 100% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स
TRENDING NOW
आईएचसीएल ने इस जमीन को 680 करोड़ रुपये में खरीदा है. चटवाल ने कहा कि निवेश में भूमि की लागत भी शामिल है और कुछ छोटी-मोटी अनुमतियों को छोड़कर विकास के लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं. सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की मौजूदगी में नए होटल के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया.
1903 में मुंबई में खोला गया पहला ताज होटल, कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस (Taj Mahal Palace), वर्तमान में लगभग 800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू देता है, जिसके अगले कुछ वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इसकी तुलना में, चटवाल का मानना है कि ताज बैंडस्टैंड (Taj Bandstand) को ज्यादा कमाई करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Q3 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा बढ़ा, आय घटी, डिविडेंड का किया ऐलान, 2 साल में दिया 109% रिटर्न
Indian Hotels Share price
इंडियन होटल्स का शेयर सोमवार (10 फरवरी) को 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 776.80 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 894.15 रुपये और लो 507.45 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,10,572.22 करोड़ रुपये है. एक साल में शेयर में 46 फीसदी की तेजी आई है. जबकि पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 140 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को खरीदें ये 5 Stocks, 5-30 दिन में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
07:45 PM IST