Debt Trap: कर्ज के जाल में फंस गए हैं तो ये 5 टिप्स आएंगे काम, कुछ दिनों उतर जाएगा EMI का बोझ
एक साथ कई लोन लेने से ईएमआई का बोझ बढ़ जाता है. ऐसे में व्यक्ति कब कर्ज के जंजाल में फंस जाता है, वो समझ ही नहीं पाता. इससे क्रेडिट स्कोर तो बिगड़ता ही है, मानसिक तनाव भी बढ़ता है. ऐसे में 5 तरीके मददगार हो सकते हैं.
आजकल कर्ज लेना आम बात हो गई है. चाहे मकान बनवाना हो, कार खरीदना हो या घर की खरीददारी, लोग होम लोन, ऑटो लोन से लेकर पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड तक का सहारा लेते हैं. एक साथ कई लोन लेने से ईएमआई का बोझ बढ़ जाता है. ऐसे में व्यक्ति कब कर्ज के जंजाल में फंस जाता है, वो समझ ही नहीं पाता. इससे क्रेडिट स्कोर तो बिगड़ता ही है, मानसिक तनाव भी बढ़ता है. यहां जानिए 5 स्मार्ट तरीके जिनसे आप बिना बजट बिगाड़े अपना कर्ज जल्दी चुका सकते हैं.
बजट बनाएं और खर्चों पर नियंत्रण रखें
सबसे पहले एक बजट बनाएं और अपने सभी जरूरी खर्चों को लिखें. देखें कि कहां आप कटौती कर सकते हैं. गैर-जरूरी चीजों पर खर्च कम करें और बचत करें. इस बची हुई राशि को कर्ज चुकाने में लगाएं.
सबसे ज्यादा ब्याज वाले कर्ज को पहले चुकाएं
अपने सभी कर्जों की सूची बनाएं और देखें कि किस कर्ज पर सबसे ज्यादा ब्याज लग रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज वाले कर्ज को पहले चुकाने की कोशिश करें. इससे आपको कुल ब्याज में काफी बचत होगी.
एक्स्ट्रा इनकम की जुगाड़ करें
TRENDING NOW
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
अगर संभव हो तो कर्ज चुकाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा इनकम की कोशिश करें. आप पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं, या फिर घर में पड़ी पुरानी चीजों को बेच सकते हैं. त्योहारों या बोनस के दौरान मिलने वाले पैसों को भी कर्ज चुकाने में इस्तेमाल करें.
कर्ज रीफाइनेंसिंग भी कर सकते हैं
अगर आपको लगता है कि आप अपने मौजूदा कर्ज पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, तो आप कर्ज रीफाइनेंसिंग पर विचार कर सकते हैं. इसमें आप कम ब्याज दर वाले नए लोन से पुराने लोन को चुकाते हैं. इससे आपको हर महीने कम ईएमआई देनी होगी और आप जल्दी कर्ज मुक्त हो सकते हैं.
लोन सेटलमेंट का विकल्प चुनें
अगर आपका कर्ज बहुत ज्यादा है और आपको लगता है कि आप इसे चुकाने में सक्षम नहीं हैं, तो सबसे महंगे कर्ज को सेटल करके खत्म करने का प्रयास करें. बाद में जब आपके पास पैसों का इंतजाम हो जाए, तब आप इसे क्लोज कर सकते हैं. आप चाहें तो किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह भी ले सकते हैं. उनकी सलाह आपको अपने बजट को मैनेज करने में मदद कर सकती है.
05:15 PM IST