आ गया गजब का Startup, बस 10 मिनट में करेगा इंसानों की 'डिलीवरी'! अगर हैरान हो गए तो जरा इनका बिजनेस जान लीजिए
भारतीय बाजार में एक नया स्टार्टअप (Startup) आया है, जिसका नाम है टॉपमेट (Topmate). इसने दावा किया है कि वह अब इंसानों की डिलीवरी भी सिर्फ 10 मिनट में होगी. जी हां, आपने सही सुना.
![आ गया गजब का Startup, बस 10 मिनट में करेगा इंसानों की 'डिलीवरी'! अगर हैरान हो गए तो जरा इनका बिजनेस जान लीजिए](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211207-topmate.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
भारतीय बाजार में एक नया स्टार्टअप (Startup) आया है, जिसका नाम है टॉपमेट (Topmate). इसने दावा किया है कि वह अब इंसानों की डिलीवरी भी सिर्फ 10 मिनट में होगी. जी हां, आपने सही सुना. यह कदम जल्दी डिलीवरी करने वाली ऐप्स जैसे Blinkit, Zepto, और Swiggy Instamart की सफलता के बाद उठाया गया है.
टॉपमेट के लॉन्च की घोषणा करते हुए, कंपनी की मार्केटिंग लीड निमिशा चांदा ने X पर लिखा, “Blinkit, Zepto और Instamart का वक्त अब खत्म हुआ. क्योंकि हम सिर्फ 10 मिनट में ग्रॉसरी नहीं, बल्कि इंसान भी डिलीवर करने वाले हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अब गेसवर्क नहीं होगा, न ही गूगल पर अनगिनत सर्च करने की जरूरत होगी. बस 10 मिनट में एक्सपर्ट्स से तुरंत मार्गदर्शन मिलेगा.”
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
टॉपमेट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "टॉपमेट आपकी पर्सनल ब्रांड को उपयोग में लाकर आपकी विशेषज्ञता को साझा करने और अपने समय को मोनेटाइज करने में मदद करता है."
इस नए स्टार्टअप का उद्देश्य लोगों को अपने एक्सपर्ट्स से 10 मिनट के भीतर मदद और मार्गदर्शन प्रदान करना है. इसका मतलब है कि अब किसी भी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में सलाह चाहिए हो, तो उसे घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. 10 मिनट में उसे सही सलाह मिल जाएगी और वह अपने काम को और बेहतर बना सकेगा.
इंसानों की डिलीवरी बस मार्केटिंग स्ट्रेटेजी
ये स्टार्टअप असल में इंसान डिलीवर नहीं कर रहा है, बल्कि 10 मिनट में सही सलाह देने का काम कर रहा है. लोगों को महज 10 मिनट में एक एक्सपर्ट से मिलाने को यह स्टार्टअप 10 मिनट में इंसानों की डिलीवरी कह रहा है. यानी यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस कंपनी के बारे में जान रहे हैं.
07:48 PM IST