Ajax Engineering IPO: पहले दिन कैसा रहा सब्सक्रिप्शन का हाल? पैसा लगाने से पहले देख लें डिटेल
Ajax Engineering का IPO 10 फरवरी को खुला, और पहले दिन इसे 28% यानी 0.28X सब्सक्रिप्शन मिला. यह IPO 12 फरवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. कंपनी में केदारा कैपिटल ने भी इंवेस्ट किया हुआ है, कंक्रीट इक्विपमेंट के सेक्टर में कंपनी काम करती है.
Ajax Engineering का IPO 10 फरवरी को खुला, और पहले दिन इसे 28% यानी 0.28X सब्सक्रिप्शन मिला. यह IPO 12 फरवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. कंपनी में केदारा कैपिटल (Kedaara Capital) ने भी इंवेस्ट किया हुआ है, कंक्रीट इक्विपमेंट के सेक्टर में कंपनी काम करती है. Ajax Engineering IPO का प्राइस बैंड ₹599 से ₹629 प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO के तहत कंपनी ने 2.01 करोड़ शेयर ऑफर किए हैं, जो कि पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हैं. यानी कंपनी को इस IPO से कोई नया फंड नहीं मिलेगा. इस OFS में प्रमोटर और निवेशक शेयरधारक अपने हिस्से के शेयर बेच रहे हैं, जिसमें केदारा कैपिटल 74.37 लाख शेयरों की बिक्री करेगी.
अभी तक का क्या है स्टेटस?
IPO लॉन्च से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹379 करोड़ जुटा लिए थे. ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, IPO का कुल आकार ₹1,269 करोड़ होगा, और कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण ₹7,200 करोड़ आंका गया है. BSE डेटा के अनुसार, IPO को पहले दिन 28% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. शाम 5:00 बजे तक कुल 39,45,489 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि कुल 1,41,49,997 शेयरों की पेशकश की गई थी.
क्या है डिटेल?
- रिटेल निवेशक: 29% सब्सक्राइब
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक (NII): 28% सब्सक्राइब
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 26% सब्सक्राइब
- एंप्लॉय कोटा: 54% सब्सक्राइब
05:31 PM IST