Delhi Election 2025: क्या इस बार खत्म होगा बीजेपी का 27 साल का वनवास या चौथी बार बनेगी आप की सरकार?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है. कड़ा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. अब देखना होगा कि क्या बीजेपी इस बार 27 साल का वनवास खत्म कर पाएगी या फिर चौथी बार आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी.
![Delhi Election 2025: क्या इस बार खत्म होगा बीजेपी का 27 साल का वनवास या चौथी बार बनेगी आप की सरकार?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/05/210512-voting.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. करीब 1.56 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके दिल्ली के भविष्य का फैसला करेंगे. दिल्ली का चुनाव इस बार कई मायनों में काफी दिलचस्प है. एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में चौथी बार सत्ता वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी इस बार दिल्ली में 27 साल का वनवास खत्म करने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाया है.
हालात देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सीटों में इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं कांग्रेस भी अपना अस्तित्व वापस पाने के लिए कोशिशों में लगी हुई है. बता दें कि 2014 से कांग्रेस दिल्ली में ना ही लोकसभा और ना ही विधानसभा में अपना खाता खोल पाई है. हालांकि चुनाव के परिणाम क्या होंगे, ये तो चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा. आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली में अब तक कब-कब किसने सत्ता संभाली.
दिल्ली में कब आखिरी बार बनी थी बीजेपी की सरकार?
बीजेपी की बात करें तो 1993 में बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाई थी और मदन लाल खुरना दिल्ली के सीएम बने थे. लेकिन सिर्फ पांच साल के दौरान बीजेपी को तीन बार सीएम बदलना पड़ा. दिल्ली में बीजेपी की ओर आखिरी मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज थी जो कि 1998 में दिल्ली की सीएम बनीं थी. उसके बाद से आज तक दिल्ली में कभी बीजेपी की सरकार नहीं बनी. 15 साल तक शीला दीक्षित ने नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी और उसके बाद से आम आदमी पार्टी का शासन लगातार कायम है.
TRENDING NOW
![FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203536-income-tax-8.jpg)
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
![8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203462-8th-pay-commission-latest-news.png)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली विधानसभा चुनावों में मोदी और शाह की हिट जोड़ी भी अब तक अपना कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि इस बार जिस तरह से दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने अपना जोर लगाया है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार 27 साल का ये वनवास खत्म हो पाएगा या फिर शीला दीक्षित का रिकॉर्ड तोड़कर आम आदमी पार्टी चौथी बार सरकार बनाएगी.
दिल्ली में कब-कब किसने संभाली कमान
मुख्यमंत्री कार्यकाल
ब्रह्म प्रकाश चौधरी 1952-1955
जीएन सिंह (कांग्रेस) 1955-1956
राष्ट्रपति शासन 1956-1993
मदन लाल खुराना (बीजेपी) 1993-1996
साहिब सिंह वर्मा (बीजेपी) 1996-1997
सुषमा स्वराज (बीजेपी) 1997-1998
शीला दीक्षित (कांग्रेस) 1998-2003
शीला दीक्षित (कांग्रेस) 2003-2008
शीला दीक्षित (कांग्रेस) 2008-2013
अरविंद केजरीवाल (आप) 28 दिसंबर 2013-14 फरवरी 2014
राष्ट्रपति शासन 15 फरवरी 2014-11 फरवरी 2015
अरविंद केजरीवाल (आप) फरवरी 2015- फरवरी 2020
अरविंद केजरीवाल (आप) फरवरी 2020 - 21 सितम्बर 2024
आतिशी मार्लेना (आप) 21 सितंबर 2024 - अब तक
10:26 AM IST