Foreign Tour करना चाहते हैं तो ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग, बिना किसी टेंशन के पूरी होगी ट्रिप
अगर आप विदेश जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो फाइनेंस को लेकर पहले से तैयारी करना बहुत जरूरी है, ताकि बाद में कहीं कोई परेशानी न हो. यहां जानिए वो बातें जो आपको हर हाल में ध्यान रखना चाहिए.
![Foreign Tour करना चाहते हैं तो ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग, बिना किसी टेंशन के पूरी होगी ट्रिप](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211166-foreign-trip-pixabay.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
विदेश की यात्रा करना हर किसी का सपना होता है. लेकिन अगर आप पहली बार Foreign Tour का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके लिए पहले से थोड़ी तैयारी कर लेनी चाहिए. खासतौर पर फाइनेंस को लेकर तैयारी बहुत जरूरी है, ताकि बाद में कहीं कोई परेशानी न हो. यहां जानिए वो बातें जो आपको हर हाल में ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले यात्रा की लागत का पता करें
अपनी यात्रा से पहले उसकी लागत का अंदाजा लगाएं. इसके लिए फ्लाइट टिकट, होटल, ट्रांसपोर्ट और खानपान वगैरह के खर्च का पता करें. इसके अलावा टूरिस्ट प्लेस जहां आप जाना चाहते हैं, वहां के भी खर्च का पता करें. अगर आपका कोई जानकार पहले वहां घूमकर आया हो तो उससे इस बारे में पूछ सकते हैं. इसके बाद अपनी यात्रा का बजट तैयार करें. इससे आपको ये पता रहेगा कि आपको फॉरेन टूर के लिए कितना पैसा जमा करना है.
कब यात्रा करेंगे, उस हिसाब से प्लानिंग करें
बजट से आपको ये अंदाजा लग जाएगा कि आपको यात्रा के लिए कितना पैसा जमा करना है. उसके लिए हर महीने बचत करने की आदत डालें और इस हिसाब से बचत करें कि आपके टाइम तक पैसे ठीक से जमा हो जाएं. आप चाहें तो बचत के पैसों से SIP भी शुरू कर सकते हैं. आपको SIP पर ब्याज मिलेगा और आपका पैसा तेजी से जमा होगा.
ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें
TRENDING NOW
फॉरेन ट्रिप के लिए जा रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें. किसी तरह का सामान खोने, यात्रा कैंसिल होने या किसी तरह की हेल्थ से जुड़ी समस्याएं होने पर ये आपके काफी काम आएगा.
डिस्काउंट्स का फायदा लें
आपको पता है कि आपको कब जाना है, तो पहले से फ्लाइट की टिकट, होटल वगैरह बुक करवा लें. इससे आपको बेहतर दाम में डील मिल सकती है और आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं. कई ट्रैवल एजेंट्स कंपनियां भी आपको बेहतर पैकेज दे सकते हैं. उसमें फ्लाइट टिकट से लेकर होटल और घूमने वगैरह के तमाम खर्च शामिल होते हैं. आप उनसे बेहतर डील के लिए नेगोशिएट भी कर सकते हैं.
टैक्स और विदेशी मुद्रा नियमों का ध्यान रखें
विदेश जाने से पहले विदेशी मुद्रा और वहां के टैक्स के नियमों के बारे में पहले से पता कर लें. अगर आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए हो तो आप उससे भी भुगतान कर सकते हैं. ये फायदे की डील बन सकता है.
04:14 PM IST