'आप' की हार के बाद दिल्ली में हलचल तेज, आला अधिकारी तलब, सचिवालय में दस्तावेजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
Delhi Election Results 2025: जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने आला अधिकारियों को तत्काल दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) पहुंचकर सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
!['आप' की हार के बाद दिल्ली में हलचल तेज, आला अधिकारी तलब, सचिवालय में दस्तावेजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/08/211005-untitled-design-6.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के रुझानों में भाजपा (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं. इन सब के बीच, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की ओर से एक बड़ा आदेश जारी किया किया गया है. आला अधिकारियों को तत्काल दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) पहुंचकर सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर या अन्य सरकारी सामग्री को बिना अनुमति के दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर नहीं ले जाया जाए. यह निर्देश सभी संबंधित शाखाओं और विभागों के अधिकारियों को जारी किया गया है, ताकि सचिवालय के तहत रिकॉर्ड, फाइल, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक फाइल्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 72% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यह निर्देश दिल्ली सचिवालय के साथ-साथ मंत्रियों के सचिवालय कार्यालयों और कैंप कार्यालयों पर भी लागू होगा. इन कार्यालयों के प्रभारी अधिकारियों को भी इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश को सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी के साथ जारी किया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सरकारी रिकॉर्ड और डेटा की सुरक्षा में कोई कमी न हो.
भाजपा ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा 48 सीटों पर लीड कर रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल 3,186 वोटों से चुनाव हार गए. यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की.
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा. भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने इस सीट से 1,844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
इसके अलावा, कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत हासिल की है, यहां रमेश बिधूड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से 'आप' के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है. कोंडली विधानसभा सीट से 'आप' उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है. कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता नीरज बसोया को जीत हासिल की है. 'आप' उम्मीदवार सोमनाथ भारती को मालवीय नगर से हार का मुंह देखना पड़ा है.
03:13 PM IST