टॉप गियर में चल रहा ये शेयर, ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग के साथ बढ़ा दिया टारगेट
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर पर प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने तेजी (Bullish) का नजरिया बनाए रखा है और इसके टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है. ऑटो और फार्म सेगमेंट में मजबूत परफॉर्मेंस, ट्रैक्टर बिक्री में तेजी की संभावनाएं और SUV सेगमेंट में बढ़ती मांग कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर पर प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने तेजी (Bullish) का नजरिया बनाए रखा है और इसके टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है. ऑटो और फार्म सेगमेंट में मजबूत परफॉर्मेंस, ट्रैक्टर बिक्री में तेजी की संभावनाएं और SUV सेगमेंट में बढ़ती मांग कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं.
ब्रोकरेज फर्मों ने दिया है ये टारगेट
Bernstein: महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रदर्शन को देखते हुए ‘Outperform’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस को ₹3400 से बढ़ाकर ₹3650 कर दिया.
Morgan Stanley: कंपनी पर ‘Overweight’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹3336 से बढ़ाकर ₹3675 कर दिया.
TRENDING NOW
CITI: कंपनी के लिए ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी और टारगेट प्राइस को ₹3520 से बढ़ाकर ₹3680 कर दिया.
Nomura: M&M पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस ₹3664 से बढ़ाकर ₹3681 कर दिया.
CLSA: ‘Accumulate’ रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹3440 से बढ़ाकर ₹3510 कर दिया. कंपनी ने ऑटो और फार्म सेगमेंट में तिमाही आधार पर ASP में गिरावट देखी, लेकिन फिर भी ऑटो EBIT मार्जिन 9.7% के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा. M&M को Q4 में 15% से अधिक ट्रैक्टर ग्रोथ की उम्मीद है.
Goldman Sachs: ‘Buy’ रेटिंग को बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस ₹3700 से बढ़ाकर ₹3800 कर दिया. कंपनी ने ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए अपने अनुमान को बढ़ाया है. EV कॉन्ट्रैक्ट मार्जिन के चलते स्टैंडअलोन बिजनेस में मार्जिन सीमित रहेगा, लेकिन SUV और ट्रैक्टर सेगमेंट में मजबूत मांग बनी हुई है.
Macquarie: ‘Outperform’ रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹3511 से बढ़ाकर ₹3643 कर दिया. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ट्रैक्टर डिमांड और मार्जिन आउटलुक मजबूत है और कंपनी के BEV (Battery Electric Vehicle) बिजनेस में भी अच्छी प्रगति हो रही है. हालांकि, EV सेगमेंट की लागत FY26 में हेडलाइन ऑटो मार्जिन को प्रभावित कर सकती है.
Jefferies: M&M के प्रदर्शन को ‘Buy’ रेटिंग दी और टारगेट प्राइस को ₹4075 रखा. कंपनी ने लगातार 11वीं तिमाही में डबल-डिजिट EBITDA ग्रोथ दर्ज की. ऑटो और फार्म सेगमेंट में EBIT मार्जिन सालाना आधार पर 1.4-2.6% तक बढ़ा. ट्रैक्टर डिमांड 1.5 साल के बाद अब सुधार के संकेत दे रही है, और Q4 में 15% से अधिक ग्रोथ की उम्मीद है. इसके अलावा, SUV सेगमेंट में मजबूत डिमांड के चलते कंपनी का वॉल्यूम बढ़ रहा है.
UBS: महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए ‘Neutral’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस ₹3460 तय किया. UBS का मानना है कि कंपनी ने कई क्षेत्रों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है और इसकी वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है. हालांकि, EV सेगमेंट की मांग और लाभप्रदता को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं.
क्या है फ्यूचर की संभावना?
महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए SUV और ट्रैक्टर सेगमेंट में मांग मजबूत बनी हुई है, जिससे कंपनी का रेवेन्यू और लाभ बढ़ने की संभावना है. ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि EV बिजनेस की लागत FY26 तक ऑटो मार्जिन को प्रभावित कर सकती है, लेकिन कोर बिजनेस (SUVs और ट्रैक्टर) में मजबूती की वजह से M&M की दीर्घकालिक संभावनाएं सकारात्मक बनी हुई हैं.
04:32 PM IST