4 हफ्तों में झमाझम रिटर्न, ब्रोकरेज ने चुने ये 4 Stocks
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 10, 2025 11:49 AM IST
Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट सुधरने का प्रयास कर रहा है. लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई और पिछले हफ्ते निफ्टी 0.3% की मजबूती के साथ 23560 पर बंद हुआ. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत हुई है जो बाजार के लिए पॉजिटिव है. इसके अलावा RBI ने भी रेट कट किया है. इससे सेंटिमेंट को सपोर्ट मिलेगा. FII की बिकवाली घट है.
1/5
Stocks to BUY Today
![Stocks to BUY Today Stocks to BUY Today](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211105-short-term-stock-ideas.jpg)
इस सुधरते माहौल के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज ने पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 4 स्टॉक्स चुने हैं. ये स्टॉक्स Cholamandalam Investment, Laurus Labs, Kotak Mahindra Bank और Narayana Hrudayalaya हैं. जानिए इनके लिए खरीदारी का रेंज, टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है. शेयर का भाव शुक्रवार क्लोजिंग आधारित है.
2/5
Cholamandalam Investment Share Price Target
![Cholamandalam Investment Share Price Target Cholamandalam Investment Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211106-short-term-stocks-to-buy.jpg)
Cholamandalam Investment का शेयर 1375 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 1355-1329 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 4 हफ्तों के लिहाज से 1548 रुपए का पहला और 1613 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है जो 15% –20% तक ज्यादा हैं. 1239 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1650 रुपए और लो 1011 रुपए है.
TRENDING NOW
3/5
Laurus Labs Share Price Target
![Laurus Labs Share Price Target Laurus Labs Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211107-short-term-stocks-to-buy12.jpg)
4/5
Kotak Mahindra Bank Share Price Target
![Kotak Mahindra Bank Share Price Target Kotak Mahindra Bank Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211108-short-term-stocks.jpg)
Kotak Mahindra Bank का शेयर 1929 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 1920-1880 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 4 हफ्तों के लिहाज से 2085 रुपए का पहला और 2165 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है जो 10% –14% तक ज्यादा हैं. 1813 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1958 रुपए और लो 1544 रुपए है.
5/5
Narayana Hrudayalaya Share Price Target
![Narayana Hrudayalaya Share Price Target Narayana Hrudayalaya Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211109-short-termmm-stockss.jpg)