काव्या मारन की इस कंपनी पर क्या आपको करना चाहिए भरोसा? ब्रोकरेज ने खरीद पर दी राय
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 10, 2025 01:47 PM IST
बाजार में आज फिर से बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशक किस कंपनी में पैसा लगाएं ये एक बड़ा सवाल है. कई बार शेयर खरीदने से ज्यादा जरूरी पहले से खरीदे शेयर को होल्ड करना हो जाता है, क्योंकि जल्दबाजी में अगर कोई गलत फैसला निवेशक ले लेता है तो समझ लीजिए कि उसका नुकसान होना तय है. ऐसा ही एक शेयर सन टीवी का भी है. हालांकि अभी आईपीएल का सीजन नहीं चल रहा है, वरना सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन की बेटी और SRH की CEO काव्या मारन और सन टीवी का शेयर खूब चर्चा में रहता.
1/5
शेयर को मिली होल्ड की रेटिंग
![शेयर को मिली होल्ड की रेटिंग शेयर को मिली होल्ड की रेटिंग](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211146-kavya-maran-company-sun-tv.png)
ऐसे में अब सवाल ये है कि हम इस कंपनी का अभी क्यों जिक्र कर रहे हैं, तो इसका जवाब ये है कि ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी को लेकर अपनी राय दी है. सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) को लेकर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ‘होल्ड’ (Hold) रेटिंग बनाए रखी है. हालांकि, CLSA ने कंपनी के टारगेट प्राइस को ₹766 से घटाकर ₹670 कर दिया है.
2/5
Sun TV के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर
![Sun TV के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर Sun TV के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211147-stock-market.png)
TRENDING NOW
3/5
ऐड रेवेन्यू में गिरावट
![ऐड रेवेन्यू में गिरावट ऐड रेवेन्यू में गिरावट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211148-stock-market-pic.png)
4/5
सब्सक्रिप्शन ग्रोथ भी सुस्त
![सब्सक्रिप्शन ग्रोथ भी सुस्त सब्सक्रिप्शन ग्रोथ भी सुस्त](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211149-stock-market-pic-1.png)
5/5
EBITDA में 25% की गिरावट
![EBITDA में 25% की गिरावट EBITDA में 25% की गिरावट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/10/211150-stock-market-2.png)