गिरते बाजार में इन 3 Midcap Stocks में लगा दें पैसा, फिर से भरेंगे उड़ान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 10, 2025 05:19 PM IST
Midcap Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार बिकवाली जारी है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स शेयरों में एक बार फिर से बड़ी बिकवाली देखी जा रही है. बाजार थोड़ा स्थिर होने की कोशिश कर भी रहा था, लेकिन इसके बावजूद सेंटीमेंट्स सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. इस बीच निवेशकों की नजरें ऐसे शेयरों पर हैं, जो अच्छे फंडामेंटल्स के दम पर आगे अच्छा रिटर्न देने का दमखम रखते हैं.
1/6
Midcap Stocks to BUY
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने तीन मिडकैप शेयरों में निवेश की सलाह दी है, जिनमें Action Construction, Mazagon Dock और PNB Housing शामिल हैं. इन कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के लिए अच्छा मुनाफा दर्ज किया है और इनके शेयर अपने हाई से करेक्ट होकर ट्रेड कर रहे हैं, तो इन शेयरों में इस लेवल पर पैसा लगाने की सलाह है.
2/6
Action Construction Share Price
शॉर्ट टर्म के लिए Action Construction (ACE) में खरीदारी की राय है. शेयर 1262 रुपये के आसपास चल रहा है. इसमें 1310 रुपये का टारगेट रहेगा. 1-3 महीने के लिए पैसा लगाने की सलाह होगी. 1245 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाकर चलें. कंपनी क्रेन्स और मटीरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाने वाली लीडर है. क्रेन्स में इनके पास 60% का बड़ा मार्केट शेयर है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 111 करोड़ का PAT दर्ज किया है, जोकि पिछले साल की इसी अवधि में 88 करोड़ पर था. शेयर अच्छे लेवल्स पर है. यहां पर इसमें पैसा लगाने की राय है.
TRENDING NOW
3/6
Mazagon Dock Share Price
पोजीशनल टर्म के लिए शिपिंग पीएसयू स्टॉक Mazagon Dock में निवेश करके चल सकते हैं. शेयर 2220 के आसपास चल रहा है. 2170 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर 2325 के टारगेट के लिए निवेश करना है. कंपनी शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयरिंग सेक्टर में काम करती है. जबरदस्त ऑर्डरबुक है. इनको अच्छए ऑर्डर भी मिलते रहते हैं. सरकार का भी डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस है, जो कंपनी के लिए अच्छी खबर है. बजट में सरकार ने 25,000 करोड़ का मैरीटाइम फंड बनाया है, जो सेक्टर के लिए अच्छी खबर है.
4/6
Mazagon Dock Share Price
5/6
PNB Housing Share Price
लॉन्ग टर्म के लिए लिहाज से PNB Housing में पैसा लगाने की सलाह है. 1025 का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है. शेयर अभी 871 के आसपास ट्रेड कर रहा है. Punjab National Bank की प्रमोटेड कंपनी है. कंपनी रिटेल हाउसिंग लोन सेगमेंट में काम करती है. अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में बड़ी कंपनी है. देशभर में ब़ड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. एवरेज टिकट साइज 27 लाख के आसपास है. पीएम आवास योजना में 3 करोड़ नए घर बनने हैं, इसका फायदा कंपनी को मिलना चाहिए.
6/6