खुशखबरी! यहां MSP पर होगी मूंग और मूंगफली की खरीद, आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे किसान
MSP: राज्य सरकार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. किसान सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
![खुशखबरी! यहां MSP पर होगी मूंग और मूंगफली की खरीद, आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे किसान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/10/15/196751-moong-peanut.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
MSP: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान सरकार ने समर्थन मूल्य योजना के तहत मूंग और मूंगफली खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. किसान सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
किसान द्वारा एक मोबाइल नम्बर पर केवल एक रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाया जा सकेगा और अपनी कृषि भूमि से संबंधित तहसील में स्थित खरीद केन्द्र पर ही कमोडिटीज की बिक्री कर सकेंगे. किसी अन्य केन्द्र या तहसील में तुलाई का अनुरोध मंजूर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- मौसम की मेहरबानी से सोयाबीन की पैदावार 6% बढ़ी, 126 लाख टन रहने का अनुमान
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
TRENDING NOW
![अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/10/211205-aadhaar-update.jpg)
अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं
![8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी? 8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211246-8th-pay-commission-2.png)
8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?
रजिस्ट्रेशन के लिए जन-आधार कार्ड, बैंक पास बुक, गिरदावरी, बटाईदार की स्थिति में अनुबंध पत्रा इत्यादि दस्तावेज अपलोड करवाना जरूरी होगा. जन आधार कार्ड में बैंक खाते की सूचना अपडेट करवाने, क्रय-केन्द्र और फसल का चयन करने के लिए किसान खुद जिम्मेदार होगा.
सिंगल सुपर फॉस्फेट उर्वरक खेती के लिए वरदान
इसके साथ ही, राजस्थान सरकार के कृषि विभाग ने मौजूदा रबी सीजन में डीएपी उर्वरक की संभावित कमी के मद्देनजर किसानों को सलाह दी गई है कि वे बुवाई के समय डीएपी (DAP के वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) का प्रयोग करें. एसएसपी एक फॉरफोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 16% फॉस्फोरस और 11% सल्फर की मात्रा पाई जाती है. इसके उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहनी व दलहनों फसलों के लिए डीएपी उर्वरक की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है.
ये भी पढ़ें- खाली खेत से भी होगा मोटा मुनाफा, इस काम के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी, फटाफट उठाएं फायदा
एसएसपी उर्वरक का उत्पादन राज्य में होने के कारण आसानी से उपलब्ध है. एक बैग DAP की कीमत में 3 बैग SSP खरीदे जा सकते है. 3 बैग एसएसपी से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य लगभग 19,00 रुपए होता है जो एक बैग डीएपी में मिलने वाले पोषक तत्वों के मूल्य 1,350 रुपए से अधिक है. एसएसपी के साथ यूरिया का उपयोग कर फसल बुवाई के समय जरूरी नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और सल्फर पोषक तत्वों की पूर्ति कम लागत में ही आसानी से की जा सकती है.
02:07 PM IST