आ गया इलेक्ट्रिक स्कूटर का 'किंग'! सिंगल चार्ज में 248 Km की जबरदस्त रेंज, गिनते-गिनते थक जाओगे फीचर्स, जानें कीमत
अब ये नया वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple ONE Gen 1.5 सिंगल चार्ज पर 248 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. जबकि इसका Gen 1 वर्जन 212 किमी की रेंज देता है.
![आ गया इलेक्ट्रिक स्कूटर का 'किंग'! सिंगल चार्ज में 248 Km की जबरदस्त रेंज, गिनते-गिनते थक जाओगे फीचर्स, जानें कीमत](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/11/211302-simple-one-ev.png?im=FitAndFill=(1200,900))
बैंगलोर बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Simple Energy ने मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है. कंपनी ने फ्लैगशिप स्कूटर Simple ONE का अपडेटेड वर्जन पेश किया है. Simple ONE Gen 1.5 वर्जन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए स्कूटर को लॉन्च कर कंपनी ने इसकी रेंज को बढ़ा दिया है. अब ये नया वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple ONE Gen 1.5 सिंगल चार्ज पर 248 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. जबकि इसका Gen 1 वर्जन 212 किमी की रेंज देता है. कंपनी ने अब नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो अबतक का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर बन गया है.
इन नए फीचर्स से लैस है Simple ONE Gen 1.5
इसके अलावा, कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स को भी ऐड किया है. नए फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में ऐप इंटिग्रेशन, नेविगेशन, अपडेटेड राइड मोड्स, पार्क असिस्ट्स, OTA अपडेट्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ट्रिप हिस्ट्री और स्टैटिक्स, डैश थीम, फाइन्ड माए व्हीकल फीचर, रैपिड ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो ब्राइटनेस और साउंड जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
Simple ONE Gen 1.5 की कीमत
ये नया और अपडेटेड स्कूटर Simple Energy के सभी शोरूम पर उपलब्ध रहेगा. इसी के साथ मौजूदा ईवी स्कूटर Simple ONE के ग्राहक भी सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए इस नए वर्जन के सभी फीचर्स को ऐड कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने Gen 1 की कीमतों पर ही Simple ONE Gen 1.5 को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,66,000 रुपए है. साथ में 750 वॉट का चार्जर मिल रहा है.
30 लीटर से ज्यादा का बूटस्पेस
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.77 सेकंड पर 0-40 kmph का एक्सक्लेरेशन पकड़ लेता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेस्ट इन क्लास बूटस्पेस मिल रहा है. 30 लीटर से भी ज्यादा का बूटस्पेस दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से नए डिजाइन और सॉफ्टवेयर साइड के साथ पेश किया गया है. इसमें एडवांस्ड स्मार्ट टेक और कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है.
ज्यादा रेंज का मिलेगा भरोसा!
राइडर्स टर्न बाय टर्न नेविगेशन के सपोर्ट से आसानी से राइड कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप इंटिग्रेशन के जरिए रियल टाइम डाटा, रिमोट एक्सेस और राइड स्टैटेटिक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टमाइज्ड डैश थीम, ऑटो ब्राटनेस जैसा फीचर भी मिलेगा.
इसके अलावा, रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिया गया है, जो आपकी एफिशियंसी को बढ़ाएगा. रैपिड ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से व्हीकल की सेफ्टी और राइड कंट्रोल को सपोर्ट मिलेगा. न्यू पार्क असिस्ट्स फीचर ज्यादा आराम के लिए काफई है.
कंपनी का एक्सपेंशन
देश में पहले से ही 10 स्टोर संचालन में है और 2500 से ज्यादा रोलआउट होंगे. कंपनी ने बैंगलोर, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, वाइजैक और कोच्चि में फ्लैगशिप मॉडल में कंपनी अपना फुटप्रिंट बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी 23 राज्यों में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर को एक्सपेंड किया जाएगा.
03:13 PM IST