खाली खेत से भी होगा मोटा मुनाफा, इस काम के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी, फटाफट उठाएं फायदा
Subsidy News: किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने उन जिलों में कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए एक योजना लाई है, जहां ये सुविधा नहीं है.
![खाली खेत से भी होगा मोटा मुनाफा, इस काम के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी, फटाफट उठाएं फायदा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/10/13/196470-cold-storage-subsidy-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Cold Storage Subsidy: फसल उत्पदान को नुकसान से बचाने में कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) का अहम योगदान है. कोल्ड स्टोरेज की सुविधा न होने की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है और इसका असर उनकी कमाई पर होता है. किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने उन जिलों में कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए एक योजना लाई है, जहां ये सुविधा नहीं है. योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज बनाने पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. यह योजना तीन वर्षों के लिए मंजूर है.
इन 12 जिलों में बनाए जाएंगे कोल्ड स्टोरेज
बिहार के मधुबनी, नवादा, मुंगेर, जहानाबाद, औरंगाबाद, बांका, सहरसा, जमुई, लखीसराय, शेखपुर, अरवल और शिवहर में नए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. इन 12 जिलों में जहां कोल्ड स्टोरेज नहीं हैं, वहां निर्माण के लिए 50% सहायतानुदान दी जाएगी. इस योजना के तहत नए कोल्ड स्टोरेज टाइप 1 एवं टाइप 2 के कंस्ट्रक्शन पर 50 फीसदी अनुदान दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- गमले में उगाएं सब्जी और फल, सरकार से पाएं 7500 रुपये, जानिए सभी जरूरी बातें
कितनी मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज Type 1 निर्माण की लागत 8 हजार रुपये प्रति मीट्रिक टन और कोल्ड स्टोरेज type 2 निर्माण की लागत 10 हजार रुपये प्रति मीट्रिक टन तय की गई है. बिहार सरकार योजना के तहत नए कोल्ड स्टोरेज टाइप 1 और टाइप 2 के कंस्ट्रक्शन पर 50 फीसदी अनुदान देगी.
इन पर भी मिलेगा अनुदान
इसके अलावा, कोल्ड स्टोरेज पर सोलर एनर्जी लगाने, कोल्ड रूम और सोलर माइक्रो कूल चैम्बर बनाने की योजना भी है. इस पर आवेदकों को 50 फीसदी तक अनुदान देने का प्रावाधान है. सोलर माइक्रो कूल चैंबर (10 मीट्रिक टन) बनाने की लागत 25 लाख रुपये प्रति यूनिट तय की गई है. इस पर आवेदक को 50 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा. जबकि 30 मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड रूम (स्टेजिंग) के निर्माण की लागत 15 लाख रुपये प्रति यूनिट तय की गई है. इस पर 35 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, कोल्ड स्टोरेज पर सोलर एनर्जी लगाने के लिए आवेदक को 50 फीसदी तक अनुदान मिलेगा. इसकी प्रति यूनिट कॉस्ट 35 लाख रुपये तय की गई है.
ये भी पढ़ें- इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन कराने से चूके तो MSP पर नहीं बेच पाएंगे अपनी फसल, किसान नोट कर लें डेडलाइन
इसके अलावा, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पुराने कोल्ड स्टोरेजों के आधुनिकीकरण, भंडारण क्षमता का विस्तार, कोल्ड चेन के माध्यम से फल एवं सब्जियों के परिवहन के लिए रीफर भान, फलों को पकाने हेतु राईपेनिंग चैम्बर की स्थापना पर 35 प्रतिशत का अनुदान का प्रावधान है.
यहां करें आवेदन
अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाकर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करना चाहते हैं तो आप उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप अधिक जानकारी के लिए https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं.
10:25 AM IST