सोमवार को खरीदें ये 5 Stocks, 5-30 दिन में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Feb 09, 2025 01:28 PM IST
Stock to Buy: पिछले हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स वोलेटिलिटी के बाद फ्लैट नोट पर बंद हुए हैं. बजट ने मार्केट के सेंटिमेंट्स को बूस्ट किया, जबकि आरबीआई के रेट कट का इम्पैक्ट पहले मार्केट में फैक्टर था. FII अभी भी सेलिंग मोड में हैं लेकिन सेलिंग का मोमेंटम थोड़ा स्लो हो गया है. इस हफ्ते मार्केट का फोकस दिल्ली चुनाव के नतीजे पर रहेगा. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने अगले 15 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 5 शेयर चुने हैं. साथ स्टॉक के टारगेट प्राइस, एंट्री रेंज और स्टॉप लॉस भी बताए हैं.
1/5
Hero Motocorp Share Price Target
![Hero Motocorp Share Price Target Hero Motocorp Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/09/211052-stock-to-buy7.jpg)
एक्सिस डायरेक्ट ने ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प में खरीद की सलाह दी है. शेयर अभी 4278.10 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 4570 रुपये प्रति शेयर दिया है. इस स्टॉक को 4,243- 4,285 की रेंज में खरीदना है. स्टॉप लॉस 4,190 रुपये रखना है. टाइम फ्रेम 15 दिन है. ऑटो कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई 6,245 रुपये है, जो इसने 24 सितंबर 2024 को बनाया था. जबकि लो 3,999 रुपये है. शेयर अपने हाई से 31.50% नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 1.45 फीसदी गिरा है जबकि 2 हफ्ते में 5.61 फीसदी चढ़ा है. बीते एक साल में शेयर ने 10.76 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
2/5
JKumar Infra Share Price Target
![JKumar Infra Share Price Target JKumar Infra Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/09/211053-stocks-13.jpg)
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स (JKumar Infraprojects) पर Axis Direct ने 5-30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. शेयर अभी 762.1 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 840 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 715 रुपये रखना है. स्टॉक का 52 वीक हाई 935 रुपये और लो 536.25 रुपये है. रिकॉर्ड हाई से स्टॉक 18.41 फीसदी नीचे है. पिछले 2 साल में शेयर ने निवेशकों को 182 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
3/5
Bajaj Auto Share Price Target
![Bajaj Auto Share Price Target Bajaj Auto Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/09/211054-psu-bank-stock-canara-bank.jpg)
टू-थ्री व्हीलर मेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) पर एक्सिस डायरेक्ट ने BUY की सलाह दी है. एंट्री प्राइस रेंज 8,824- 8,913 रुपये है. शेयर अभी 8996.10 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 9,252 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. स्टॉप लॉस 8,800 रुपये रखना है. स्टॉक अपने हाई से 29.56 फीसदी नीचे है. स्टॉक का 52 वीक हाई 12,772.15 रुपये है, जो इसने 27 सितंबर 2024 को बनाया था. वहीं 52 वीक लो 7666.25 रुपये है. इस साल शेयर में अभी तक 2.93 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि पिछले एक साल में शेयर 16.81 फीसदी तक चढ़ा है.
4/5
Titan Company Share Price Target
![Titan Company Share Price Target Titan Company Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/09/211055-stocks.jpg)
ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की ज्वैलरी कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan) को पोजिशनल पिक बनाया है. स्टॉक की एंट्री प्राइस रेंज 3,411 - 3,445 रुपये प्रति शेयर है. टारगेट 3,625 रुपये प्रति शेयर दिया गया है. स्टॉप लॉस 3,385 रुपये रखना है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,866.15 रुपये और लो 3,059 रुपये है. आभूषण और घड़ी निर्माता कंपनी टाइटन का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा मामूली गिरावट के साथ 1,047 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, कंपनी की बिक्री 25.68 फीसदी बढ़कर 17,550 करोड़ रुपये रही.
5/5
Redington Share Price Target
![Redington Share Price Target Redington Share Price Target](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/09/211056-stocks2.jpg)