Diwali Pick: अगली दिवाली तक इस शेयर में 140% का धुआंधार रिटर्न, एक्सपर्ट को आया पसंद
DII PICK: मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी (Sharad Awasthi) ने दिवाली पिक में रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) को चुना है. उनका कहना है कि अगले एक साल में यह शेयर अच्छी तेजी दिखा सकता है.
DII Pick
![Diwali Pick: अगली दिवाली तक इस शेयर में 140% का धुआंधार रिटर्न, एक्सपर्ट को आया पसंद](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/10/29/198635-diwali-2024-picks.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
DII Pick
DII PICK: दिवाली से पहले शेयर बाजार में जोश हाई है. उतार-चढ़ाव बना हुआ है. नतीजों के चलते स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के इस मूड-माहौल के बीच दिवाली पर क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का शुभ मौका है.
जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी (Sharad Awasthi) ने दिवाली पिक में रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) को चुना है. उनका कहना है कि अगले एक साल में यह शेयर अच्छी तेजी दिखा सकता है.
Rain Industries: ₹375 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी का कहना है कि 375 के टारगेट के लिए 1 साल के नजरिए से शेयर में खरीदारी करें. रेन इंडस्ट्रीज सीपीसी और कॉर्बन प्रोडक्ट्स की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. आने वाले समय में यह मानना है कि जो मार्जिन अभी घटकर लगभग 12.5 फीसदी पर आ गए हैं, यह आसानी से बढ़कर 15-16 फीसदी तक चली जाएगी. FY26 में कंपनी 25 रुपये के आसपास की अर्निंग्स रिपोर्ट करेगी. 15 के मल्टीपल पर मिलना मुश्किल नहीं है.
🎇निवेश की एक शानदार DII PICK
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 29, 2024
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
Market expert शरद अवस्थी बताएंगे कौन सा खरीदें शेयर?
#DiwaliOnZee #StocksToBuy #investment #DIIPICK @AnilSinghvi_ @sharad_avasthi pic.twitter.com/bZIOHpbAlZ
TRENDING NOW
01:58 PM IST