RBI के एक फैसले से चमके बैंक स्टॉक्स, IDFC First, UBI, BoI, ICICI, Axis सहित ये शेयर हुए रॉकेट
Bank Stocks: बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन फेज में 60,000 करोड़ रुपये के सरकारी सिक्योरिटीज़ (Government Securities) की खरीद करने का ऐलान किया है.
Bank Stocks: बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन फेज में 60,000 करोड़ रुपये के सरकारी सिक्योरिटीज़ (Government Securities) की खरीद करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही RBI कई दूसरे कदम भी उठाने वाला है. जिसके लिए RBI ने 31 जनवरी, 2025 को 5 बिलियन डॉलर के लिए 6 महीने की अवधि का USD/INR बाय/सेल स्वैप नीलामी (Buy/Sell Swap Auction) भी करने का ऐलान किया है. सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के इस फैसले का असर मंगलवार को बैंक स्टॉक्स में दिखा और कई सारे Bank Stocks तेजी से बढ़ते हुए नजर आए.
Bank Stocks में आई तेजी
RBI के इस फैसले का सीधा असर मंगलवार को शेयर बाजार में देखने को मिला. Nifty Bank Index में 1.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली. यह करीब 487742.75 अंकों पर ट्रेड कर रहा था.
इसके साथ ही कई सारे बैंक स्टॉक्स भी चमके हुए नजक आए. IDFC First Bank (3.4%), Union Bank of India (3.13%), Bank of India (3.03%), AU Small Finance Bank (2.75%), ICICI Bank (2.37%), Axis Bank (2.29%), HDFC Bank (2.27%) तक चढ़े हुए नजर आए.
ओपेन मार्केट से 60 हजार करोड़ का निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए RBI भारत सरकार के सरकारी सिक्योरिटीज़ की ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) के तहत 60,000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए तीन चरणों में खरीद नीलामी (20,000 करोड़ रुपये प्रत्येक) आयोजित की जाएगी. ये नीलामियां 30 जनवरी, 13 फरवरी, और 20 फरवरी को आयोजित की जाएंगी.
इसके अलावा, 7 फरवरी को 50,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 56-दिवसीय वेरिएबल रेट रेपो (VRR) नीलामी आयोजित की जाएगी.
10:35 AM IST