OLA Electric का दूसरी कंपनियों को बड़ा झटका! लॉन्च की पहली मोटरसाइकिल; 501 किमी तक का दावा
कंपनी ने OLA Roadster X और OLA Roadster X+ को भारतीय बाजार में उतार दिया है. फिलहाल इस बाइक को 15000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 74999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.
देश की दिग्गज ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने OLA Roadster X और OLA Roadster X+ को भारतीय बाजार में उतार दिया है. फिलहाल इस बाइक को 15000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 74999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल चार्ज पर 252 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने Roadster X series में दो बाइक को पेश किया है.
हर वेरिएंट की कीमत
Roadster X वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपए एक्स-शोरूम है. इसके अलावा Roadster X+ (4.5kWh) की कीमत 1,04,999 रुपए एक्स-शोरूम है और Roadster X+ 9.1kWh (with 4680 Bharat Cell) वाले वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपए है.
Roadster X को कंपनी ने तीन बैटरी वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh का बैटरी पैक मिलता है और तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: ₹74,999, ₹84,999 और ₹94,999 है. ये 3 years/50,000 km की वारंटी के साथ आता है. मार्च के मध्य से इस बाइक की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
OLA Roadster X में क्या खास ?
Roadster X तीन बैटरी पैक के साथ आएगी. इसमें ग्राहकों को 2.5kwh, 3.5kwh और 4.5kwh का बैटरी पैक मिलेगा. सिंगल चार्ज पर 252 किमी रेंज का दावा है और ये बाइक 0-40 की रफ्तार पकड़ने में 3.1 सेकेंड का समय लेगी. बाइक का पॉवर आउटपुट- 7kw पीक पावर है और इसकी टॉप स्पीड 118kmph है.
Roadster X+ में क्या है खास?
इस बाइक में 2 बैटरी पैक दिए गए हैं, इसमें 4.5 kwh और 9.1kwh का ऑप्शन है. 9.1kwh बैटरी पैक से लैस है और ये सिंगल चार्ज पर 501 किमी रेंज का दावा है. 11kw पीक पावर और 125 टॉप स्पीड है. फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है और 0-40 पकड़ने में 2.7 सेकेंड का समय लगता है.
दमदार फीचर्स से लैस हैं दोनों बाइक
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इन बाइक को brake-by-wire टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. सिंगल ABS का सपोर्ट है. बाइक में smart MoveOS 5 फीचर्स समेत advanced regeneration, cruise control और reverse mode मिलता है.
इसके अलावा बाइक में दी गई बैटरी के पास IP67 वाटरप्रुफ और डस्ट प्रुफ का सर्टिफिकेशन है. इसके अलावा इन दोनों ही बाइक में 4.3 इंच के कलर एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में मिलेगी. बाइक में 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि ये कीमतें 15000 सभी ई-बाइक्स पर शुरुआती डिस्काउंट के बाद की हैं..जोकि लिमिटेड पीरियड तक है.
12:42 PM IST