151 रुपये के शेयर पर आई BUY की राय, 45% ऊपर का है टारगेट
Stocks to BUY: बैंक का ग्रॉस NPA (GNPA) 4.68% पर स्थिर रहा, जबकि नेट NPA (NNPA) मामूली गिरावट के साथ 1.28% पर आ गया. हालांकि, बैंक की प्रोविजनिंग लागत बढ़कर ₹1,376 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी है.
Stocks to BUY: Bandhan Bank ने Q3FY25 के नतीजे जारी किए, जहां इनका कमजोर प्रदर्शन दिखा है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 12% बढ़कर ₹2,830 करोड़ हो गया, लेकिन यह ₹2,942 करोड़ के अनुमान से कम रहा. वहीं, बैंक का शुद्ध लाभ (PAT) 42% गिरकर ₹426.5 करोड़ रह गया, जबकि बाजार को ₹720 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद थी.
बैंक का ग्रॉस NPA (GNPA) 4.68% पर स्थिर रहा, जबकि नेट NPA (NNPA) मामूली गिरावट के साथ 1.28% पर आ गया. हालांकि, बैंक की प्रोविजनिंग लागत बढ़कर ₹1,376 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी है. बैंक के लिए सबसे बड़ी चिंता फ्रेश स्लिपेज रही, जो बढ़कर ₹1,620 करोड़ हो गई, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹1,110 करोड़ थी.
Bandhan Bank Share Price
कमजोर नतीजों के बावजूद स्टॉक पर खरीदारी की राय आ रही है. शेयर शुक्रवार को 151 के भाव पर बंद हुआ था. वहां से ये 45% तक का अपसाइड टारगेट है. Jefferies ने इसपर BUY की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को ₹210 से घटाकर ₹185 कर दिया है. CLSA ने Accumulate की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹220 का रखना है. CLSA ने बैंक के भविष्य के प्रदर्शन को लेकर सकारात्मक रुख बनाए रखा. Macquarie ने शेयर पर Outperform की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹220 का रखा है. Macquarie के मुताबिक, बैंक के लिए (Risk-Reward) फिलहाल अनुकूल है, लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) दबाव में रह सकता है, क्योंकि बैंक अब सिक्योर्ड लोन बुक पर ज्यादा फोकस कर रहा है.
Bandhan Bank में निवेश करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक के Q3FY25 नतीजे कमजोर रहे, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों ने लॉन्ग टर्म आउटलुक पर भरोसा बनाए रखा है. हालांकि, बैंक की बढ़ती प्रोविजनिंग और स्लिपेज निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन सकती है.
06:56 PM IST