Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में दिया 193% रिटर्न
Defence PSU Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने कहा कि उसे 962 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
![Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में दिया 193% रिटर्न](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/09/211038-defence-stocks-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Defence PSU Stock: नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने कहा कि उसे 962 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिसमें भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (EOFCS) की आपूर्ति के लिए 610 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है.
BEL Order: ₹962 करोड़ का ऑर्डर मिला
एक्सचेंज फाइलिंग में नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने कहा कि उसने भारतीय नौसेना के लिए इलेक्टो ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (EOFCS) की सप्लाई के लिए 610 करोड़ रुपये मूल्य का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह पूरी तरह स्वदेशी रूप से विकसित प्रणाली भारतीय नौसेन के प्लेटफॉर्मों पर स्थापित और एकीकृत की जाएगी. यह प्रणाली दिन/रात के दौरान सभी प्रकार के टारगेट्स पर नजर रखने, पैनोरमिक/सेक्टर खोज करने में सक्षम है और मध्यम और कम दूरी के गन माउंट के साथ ट्रैक किए गए लक्ष्यों पर निशाना साधती है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 72% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चालू वित्त वर्ष में कुल 11,855 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
इसके अलावा, BEL को 28 जनवरी 2025 को अंतिम प्रकटीकरण के बाद 352 करोड़ रुपये के अन्य ऑर्डर मिले हैं जिसमें ड्रोन रोधी प्रणाली, फ्यूज, एकीकृत फायर डिटेक्शन और सप्रेशन प्रणाली, पोत संचार प्रणाली, कलपुर्जे, सेवाएं आदि शामिल हैं. इनके साथ, बीईएल ने अब चालू वित्त वर्ष में कुल 11,855 करोड़ रुपये के ऑर्डर पा लिए हैं.
BEL Share Price
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) शुक्रवार (7 फरवरी) को 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 276.85 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 340.35 रुपये है और लो 171.70 रुपये है. स्टॉक रिकॉर्ड हाई से 18.65% नीचे है. डिफेंस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 52 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 2 वर्ष में स्टॉक 193 फीसदी और 3 वर्ष में 311 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में महारत्न कंपनी को मिला ₹8000 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
10:53 AM IST