ब्रिटेन में गूंजे Sa Re Ga Ma Pa के सुर, फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा-पार्वती मीनाक्षी ने UK में किया लाइव परफॉर्म
Sa Re Ga Ma Pa' Finalists: 25 जनवरी को बीपी पल्स बर्मिंघम और 26 जनवरी को ओवो एरिना वेम्बली, लंदन में अपनी सुरमयी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय म्यूज़िक रियलिटी शो के प्रतिभागियों ने ऐसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
![ब्रिटेन में गूंजे Sa Re Ga Ma Pa के सुर, फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा-पार्वती मीनाक्षी ने UK में किया लाइव परफॉर्म](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/04/210483-saregama.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Sa Re Ga Ma Pa' Finalists: भारतीय संगीत और रियलिटी टेलीविज़न के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था जब ZEE TV के ‘सारेगामापा’ 2024 के दो फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने ब्रिटेन के दो प्रतिष्ठित मंचों पर लाइव परफॉर्म किया. उन्होंने 25 जनवरी को बीपी पल्स बर्मिंघम और 26 जनवरी को ओवो एरिना वेम्बली, लंदन में अपनी सुरमयी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय म्यूज़िक रियलिटी शो के प्रतिभागियों ने ऐसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
ZEE UK की दूरदर्शिता ने बनाया यह ऐतिहासिक मौका
इस ऐतिहासिक पहल के पीछे ZEE UK की बिज़नेस हेड पारुल गोयल का विजन और पुनीत गोयनका के नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही. गोयल ने अपने रणनीतिक प्रयासों और समर्पण से बर्मिंघम और वेम्बली में इवेंट आयोजकों से साझेदारी कर, ‘सारेगामापा’ के असाधारण टैलेंट को एक ग्लोबल मंच प्रदान किया.
गोयल के गहरे ब्रांड-समझ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो साल पहले ‘सारेगामापा’ UK संस्करण के लिए रिकॉर्डतोड़ 17 स्पॉन्सर्स जुटाने में उन्होंने सफलता हासिल की थी. उनकी दूरदृष्टि और मेहनत ने ZEE को इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई है.
भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भी बिखेरा सुरों का जादू
TRENDING NOW
![FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203536-income-tax-8.jpg)
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
![8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203462-8th-pay-commission-latest-news.png)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी यूके यात्रा के दौरान, श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी को 26 जनवरी को भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह में परफॉर्म करने का सम्मान भी मिला. उन्होंने "परदेस – ये मेरा इंडिया" और "कर्मा – दिल दिया है जान भी देंगे" जैसे भावनात्मक गीतों को गाकर वहां मौजूद गणमान्य अतिथियों और दर्शकों का दिल जीत लिया.
ZEE के CEO पुनीत गोयनका ने इस उपलब्धि पर क्या कहा?
ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ पुनीत गोयनका ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, "ZEE में हम टैलेंट को सशक्त बनाने, सीमाओं को तोड़ने और भारतीय संस्कृति व कला को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने में विश्वास रखते हैं. हमारे 'सारेगामापा' के कंटेस्टेंट्स द्वारा लंदन के प्रतिष्ठित वेम्बली मंच पर गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार परफॉर्मेंस देना, विशेष रूप से भारतीय उच्चायोग की उपस्थिति में, हमारे इसी विज़न को दर्शाता है."
ZEE का नाम फिर से हुआ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन
यह सफलता न केवल ‘सारेगामापा’ के लिए बल्कि पूरे भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस पहल ने भारतीय संगीत और कलाकारों को एक नया अंतरराष्ट्रीय मंच दिया है, जिससे उनकी प्रतिभा और अधिक लोगों तक पहुंचेगी.
ZEE के इस प्रयास से भारतीय संगीत को ग्लोबल लेवल पर नई पहचान मिल रही है, और यह साबित करता है कि भारतीय सुरों की गूंज सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि अब पूरी दुनिया में गूंज रही है!
10:58 PM IST