Valentine Week में 'ऑनलाइन स्वीटहार्ट' के साथ भूलकर भी न करें ये गलती...जारी हुआ ये अलर्ट, अगर नहीं संभले तो…
वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. इस हफ्ते में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली संस्था इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने खास अलर्ट जारी किया है. अगर अब भी नहीं समझेंगे तो बहुत पछताएंगे.
प्यार और रोमांस करने वालों को रुमानियत के नए अहसासों से भर देने वाले 'वैलेंटाइन वीक' का आगाज शुक्रवार को 'रोज डे' के साथ हो चुका है. इस त्योहार के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स और स्कैमर्स भी अपने लिए मौके तलाश रहे हैं. ऐसे में सरकार और पुलिस ने लोगों को 'रोमांस स्कैम' के प्रति अलर्ट करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली संस्था इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4सी) 'वैलेंटाइन वीक' के समानांतर 'रोमांस स्कैम प्रीवेंशन वीक' हैशटैग के तहत सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रही है. झारखंड की पुलिस भी इस सोशल मीडिया अभियान के तहत अपने ऑफिशियल हैंडल पर इससे संबंधित पोस्ट शेयर कर रही है.
I4C ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट
शुक्रवार को 'आई 4 सी' के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर साझा किए गए एक आकर्षक पोस्टर में लोगों से पूछा गया है, ''अगर आपका ऑनलाइन स्वीट हार्ट आपसे पैसे मांगे तो आप क्या करेंगे?'' इसके साथ ही पोस्ट में लिखा गया है, ''इस रोमांस सीज़न में, प्यार के नाम पर धोखा न खाएं. रोमांस स्कैम प्रीवेंशन वीक में साइबर दोस्त के साथ जुड़ें और जानें स्कैमर्स से बचने के प्रभावी टिप्स और उपाय.'' लोगों से अपील की गई है कि अगर वे रोमांस के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या 'साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन' पर रिपोर्ट करें.
इस रोमांस सीज़न में, प्यार के नाम पर धोखा न खाएं! #RomanceScamPreventionWeek में @Cyberdost के साथ जुड़ें और जानें स्कैमर्स से बचने के प्रभावी टिप्स और उपाय।
— CyberDost I4C (@Cyberdost) February 7, 2025
अगर आप साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत 📞1930 पर कॉल करें या https://t.co/pVyjABu4od पर रिपोर्ट करें।#I4C pic.twitter.com/i8toNGL4St
रांची में भी आ चुका है ऐसा मामला
TRENDING NOW
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन
गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर
8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?
Shark Tank India-4: जब 14 साल की बच्ची ने दिया स्लाइम टॉय DEMO, चमक उठी जजों की आंखें, दे दी ₹66 लाख की फंडिंग
रांची स्थित साइबर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट पर प्यार और रिश्ते तलाशने के दौरान साइबर ठगी के कई मामले हाल के दिनों में आए हैं. कुछ महीने पहले रांची की एक युवती को मैरिज साइट के जरिए एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया तो उससे बातचीत शुरू हुई और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. रांची में मिलने की बात भी हुई, लेकिन इसी बीच लड़के ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का झूठा किस्सा बताकर उससे 7 लाख रुपए ठग लिए. यहां तक कि रुपए मिलने के बाद शातिर ने प्रोफाइल भी डिलीट कर दी.
05:07 PM IST