Valentine's Day 2023 Sale: वैलेंटाइंस डे पर खरीदें सस्ता iPhone 14 और iPhone 14 Plus, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Valentine's Day 2023 Sale: वैलेंटाइन वीक पर कई ई-कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन्स पर सेल चल रही है. साथ ही Apple प्रॉडक्ट्स के ऑथराइज्ड रिटेलर iVenus भी iPhone के कुछ मॉडल्स पर इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.
![Valentine's Day 2023 Sale: वैलेंटाइंस डे पर खरीदें सस्ता iPhone 14 और iPhone 14 Plus, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/02/14/125115-iphone-14-plus.jpg)
Valentine's Day 2023 Sale: वैलेंटाइंस डे पर अगर आप किसी को दमदार गिफ्ट के साथ खुश करना चाहते हैं या फिर खुद को ही इस स्पेशल डे पर ट्रीट देना चाहते हैं तो स्मार्टफोन पर चल रही सेल की ओर एक नजर डाल सकते हैं. अगर आपकी नजर में iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स भी रहे हैं, तो अभी इनको खरीदने का अच्छा मौका है. वैलेंटाइन वीक पर कई ई-कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन्स पर सेल चल रही है. साथ ही Apple प्रॉडक्ट्स के ऑथराइज्ड रिटेलर iVenus भी iPhone के कुछ मॉडल्स पर इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.
iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर क्या हैं ऑफर्स? (Valentine's Day discount on iPhone 14)
अगर आप iPhone 14 लेना चाहते हैं तो अभी आपको iVenus पर यह अच्छे डिस्काउंट पर मिल जाएगा. iPhone 14 का सेलिंग प्राइस 79,990 रुपये है, लेकिन iVenus की वेबसाइट पर यह आपको 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 71,990 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा अगर आप HDFC Bank के कस्टमर है तो यह छूट बढ़कर 12,000 हो सकती है क्योंकि बैंक कस्टमर्स को HDFC के क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. सबसे बड़ी बात अगर आपके पास पुराना iPhone पड़ा है तो आप 22,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके साथ अगर आपको 8,000 रुपये का अश्योर्ड एक्सचेंज बोनस मिल जाता है तो आप 37,900 रुपये में iPhone 14 खरीद सकते हैं.
iPhone 14 Plus पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट? (iPhone 14 Plus Discount)
अगर फ्लिपकार्ट पर देखें तो iPhone 14 Plus आपको डिस्काउंट के साथ 74,999 रुपये में मिल रहा है. 256GB वेरिएंट वाला iPhone 14 Plus आप 84,999 रुपये जबकि 512GB वेरिएंट वाला मॉडल आप 1,04,999 रुपये में खरीद सकते हैं, iPhone 14 Plus में आपको वनीला iPhone 14 वाले स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं, लेकिन इसमें बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलेगी.
TRENDING NOW
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211342-railway-psu-stock.jpg)
मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन
![गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211344-apollo-micro-systems.jpg)
गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर
![8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी? 8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211246-8th-pay-commission-2.png)
8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?
![Shark Tank India-4: जब 14 साल की बच्ची ने दिया स्लाइम टॉय DEMO, चमक उठी जजों की आंखें, दे दी ₹66 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: जब 14 साल की बच्ची ने दिया स्लाइम टॉय DEMO, चमक उठी जजों की आंखें, दे दी ₹66 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211383-fundoolab-s.jpg)
Shark Tank India-4: जब 14 साल की बच्ची ने दिया स्लाइम टॉय DEMO, चमक उठी जजों की आंखें, दे दी ₹66 लाख की फंडिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:13 PM IST