TVS मोटर इस राज्य में सेट करेगा नया विदेशी फैसिलिटी सेंटर; अगले पांच साल में ₹2000 करोड़ का निवेश
कंपनी ने घोषणा की है कि इस फैसिलिटी में कंपनी प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग क्षमताओं को मैसूर में स्थापित करेगी. राज्य में एक परीक्षण ट्रैक बनाएं और नई कंपनी कार्यालय बुनियादी ढांचे की स्थापना करें.
![TVS मोटर इस राज्य में सेट करेगा नया विदेशी फैसिलिटी सेंटर; अगले पांच साल में ₹2000 करोड़ का निवेश](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/12/211413-tvs.png?im=FitAndFill=(1200,900))
TVS मोटर कंपनी, देश की लीडिंग ग्लोबल ऑटोमेकर ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी टू और थ्री व्हीलर सेगमेंट में काम करती है. कंपनी ने कर्नाटक में ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर खोलने का ऐलान किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि इस फैसिलिटी में कंपनी प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग क्षमताओं को मैसूर में स्थापित करेगी. राज्य में एक परीक्षण ट्रैक बनाएं और नई कंपनी कार्यालय बुनियादी ढांचे की स्थापना करें. टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम), इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 के उद्घाटन समारोह में कंपनी की योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की.
कंपनी का एक्सपेंशन प्लान
टीवीएसएम ने आज कर्नाटक सरकार के साथ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. अगले 5 वर्षों में कंपनी राज्य में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्लान कर रही है. इस मौके पर Sudarshan Venu ने कहा कि हम एक क्षमता केंद्र की कल्पना करते हैं जो शीर्ष प्रतिभाओं और महान विचारों को आकर्षित करेगा और अगली पीढ़ी की बाइक का जन्मस्थान बनने के लिए अनुसंधान क्षमता रखेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
कार्यालय और संबद्ध बुनियादी ढांचा इंजीनियरों, डिजाइनरों, नवप्रवर्तकों, एआई और एमएल विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा, जो परिभाषित करेंगे कि आगे क्या है! कर्नाटक एक ऐसा स्थान है जहां महान विचारों को बढ़ावा मिलता है और हम राज्य में अपने पदचिह्न का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं.
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी
उन्होंने आगे कहा कि टीवीएस मोटर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी के रूप में उभरी है, जिसके वैश्विक स्तर पर 58 मिलियन उपयोगकर्ता हैं - एक उपलब्धि जो सरकार में हितधारकों के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं होगी. जैसे-जैसे हम अपने 2030 लक्ष्यों की ओर प्रगति कर रहे हैं, आज हमने जिस योजना की रूपरेखा तैयार की है, वह व्यक्तिगत और व्यावसायिक गतिशीलता में प्रभावशाली समाधान प्रदान करने और नए मानक स्थापित करने में मदद करेगी.
इन शहरों में कंपनी की फैसिलिटी
टीवीएसएम मैसूर में एक अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा संचालित करता है, जहां 3500 से अधिक लोग कार्यरत हैं और जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.5 मिलियन वाहनों की है. मैसूर कारखाने में निर्मित दोपहिया वाहन घरेलू मांग को पूरा करने के साथ-साथ निर्यात भी किए जाते हैं.
अकेले इस कारखाने से निर्यात से होने वाली आय 1,200 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि कुल आय 7,600 करोड़ रुपये है. आज घोषित पहलों के साथ, कंपनी अपने मैसूर संचालन से निर्यात और कुल राजस्व को दोगुना करने का लक्ष्य रखेगी. कंपनी भारत में दो अन्य कारखाने संचालित करती है - एक बेंगलुरु के बाहरी इलाके होसुर में 300 एकड़ में फैला हुआ है और दूसरा हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में है.
03:16 PM IST