EV सेगमेंट में एलन मस्क का नहीं इस चीनी SUV का चलेगा सिक्का, 567KM की रेंज के साथ इस तारीख को होगी लॉन्च
BYD India ने ग्लोबल ऑटो एक्सपो में हुए BYD Sealion 7 को अनवील किया था और अब इस कार को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है.
![EV सेगमेंट में एलन मस्क का नहीं इस चीनी SUV का चलेगा सिक्का, 567KM की रेंज के साथ इस तारीख को होगी लॉन्च](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/11/211245-byd.png?im=FitAndFill=(1200,900))
इस साल देश में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo 2025) में चीनी कार निर्माता कंपनी BYD India इसी महीने नई और दमदार कार को लॉन्च करने वाली है. BYD India ने ग्लोबल ऑटो एक्सपो में हुए BYD Sealion 7 को अनवील किया था और अब इस कार को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है. इस कार को 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है और 17 फरवरी तक इसकी बुकिंग जारी रहेगी. इसके अलावा कंपनी ने एक्सपो में इस कार के साथ-साथ BYD SEALION 6, BYD Super Plug-in Hybrid EV DM-i technology के साथ और Yangwang U8 को भी पेश किया था. BYD Sealion 7 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में कटिंग एज इनोवेशन का सपोर्ट दिया जाएगा.
BYD Sealion 7 में क्या होगा खास?
इस कार में 82.56 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. इस कार को प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट में पेश किया जाएगा. 4.5 सेकंड में ये कार 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है. सिंगल चार्ज पर ये कार 567 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/10/211205-aadhaar-update.jpg)
अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं
![8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी? 8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211246-8th-pay-commission-2.png)
8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?
पावर की बात करें तो कार में दी गई मोटर 390 kW की मैक्सिमम पावर और 690 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है. हालांकि प्रीमियम वेरिएंट की पावर 230 kW और 380 Nm का टॉर्क है. डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,830 एमएम है. व्हीलबेस 2,930 mm है.
BYD Sealion 7 का डिजाइन
इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लीक फीचर्स दिए गए हैं. एयरोडायनैमिक प्रोफाइल और ‘OCEAN X’ फ्रंट स्टाइलिंग दी गई है. कार में 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन दिया गया है. लेदरैट सीट्स, 128 कलर एंबियंट लाइटिंग ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनशेड के साथ पैनारॉमिक ग्लासरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कार में VTOL (Vehicle to Load) जैसा फीचर भी दिया है.
बुकिंग के लिए Equal Partnership Offer की भी सुविधा दी है. इसमें ग्राहकों को कार की बुकिंग के लिए 70,000 रुपए का भुगतान करना है. साथ में कंपनी की ओर से भी 70,000 रुपए की अमाउंट की पेमेंट होगी. इसके अलावा इस ऑफर को ऑप्ट करने वाले ग्राहकों को 7 kw का चार्जर शामिल है. वहीं 7-year/150,000 km की वारंटी का भी ऑप्शन मिल रहा है.
11:52 AM IST