3 दमदार PSU Stocks जिनमें बायर्स की लगी है होड़, 15 दिन में कमाई का बन रहा मौका
PSU Stocks to BUY: बाजार में जबरदस्त मोमेंटम बना हुआ है. तेजी के ट्रेंड में पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए इन तीन सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में कमाई का मौका बन रहा है.
![3 दमदार PSU Stocks जिनमें बायर्स की लगी है होड़, 15 दिन में कमाई का बन रहा मौका](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/07/12/185486-stocks-to-buy44444.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
PSU Stocks to BUY: बाजार ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी 23500 के पार पहुंच गया है. महंगाई को लेकर डेटा आने के बाद अमेरिकी बाजार का भी जोश हाई है. बजट से पहले वोलाटिलिटी रहने की उम्मीद है. हालांकि, स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 5-15 दिन के लिहाज से 3 PSU Stocks में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
IRCTC Share Price Target
इस लिस्ट में पहला स्टॉक है IRCTC. यह रेलवे के लिए कैटरिंग और टिकटिंग सर्विसेज देती है. यह शेयर 1055 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि 1042-1052 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदें. अगले 15 दिन के लिए 1118 रुपए का टारगेट दिया गया है. स्टॉपलॉस 1030 रुपए का रखना है. 22 मई को इस स्टॉक ने 1148 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 3 फीसदी और दो हफ्ते में 6 फीसदी का उछाल आया है. इस हफ्ते शेयर ने 1060 रुपए का हाई और 995 रुपए का लो बनाया है.
ONGC Share Price Target
ONGC यानी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन को महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस की सबसे बड़ी कंपनी है. यह शेयर 308 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 320 रुपए का टारगेट और 298 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 7 फीसदी और दो हफ्ते में 12 फीसदी का उछाल आया है. इस हफ्ते शेयर ने 312 रुपए का हाई और 288 रुपए का लो बनाया है.
Engineers India Share Price Target
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
Engineers India देश की लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनी है जो कंसल्टेंसी एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज देती है. यह कंपनी पेट्रोलियम, माइनिं, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है. यह शेयर 290 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 292-294 रुपए की रेंज में खरीदारी करें. 330 रुपए का टारगेट और 282 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 304 रुपए का ऑल टाइम हाई और 252 रुपए का लो बनाया है. एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी और दो हफ्ते में 15 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:12 PM IST