पीली मटर के ड्यूटी-फ्री आयात पर रोक लगाएगी सरकार, लगा सकती है 15-20% आयात शुल्क
Custom duty on yellow peas: सरकार ने दिसंबर, 2023 में पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात की मंजूरी दी थी और बाद में इसे 3 बार बढ़ाकर 28 फरवरी, 2025 तक किया गया था.
![पीली मटर के ड्यूटी-फ्री आयात पर रोक लगाएगी सरकार, लगा सकती है 15-20% आयात शुल्क](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/14/211696-yellow-peas-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Custom duty on yellow peas: सरकार ने पीली मीटर के कस्टम ड्यूटी पर बड़ा अपडेट दिया है. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात को फरवरी से आगे नहीं बढ़ाएगी. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में होने वाली मंत्री-समूह (GoM) की बैठक में चर्चा की जाएगी.
पीली मटर के ड्यूटी फ्री आयात पर लगेगी रोक
जोशी ने दलहन सम्मेलन-2025 में कहा, हम पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात पर रोक लगाने जा रहे हैं. सरकार ने दिसंबर, 2023 में पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात की मंजूरी दी थी और बाद में इसे 3 बार बढ़ाकर 28 फरवरी, 2025 तक किया गया था. उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्रालय ने अपनी टिप्पणी दे दी है और पीली मटर (Yellow Peas) पर सीमा शुल्क लगाने पर अंतिम फैसला मंत्री-समूह द्वारा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धान, गेहूं नहीं बल्कि अब इस चीज की खेती से मालामाल होंगे किसान, ₹50 हजार तक सब्सिडी देगी ये सरकार
TRENDING NOW
इस बीच, भारतीय दलहन एवं अनाज संघ (IPGA) के चेयरमैन बिमल कोठारी ने कहा कि सरकार किसानों के हित में पीली मटर के आयात पर प्रतिबंध लगा सकती है. उन्होंने दलहन सम्मेलन में कहा, उम्मीद है कि इसे (पीले मटर का शुल्क-मुक्त आयात) आगे नहीं बढ़ाया जाएगा या फिर आयात पर कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में भारत का पीली मटर का आयात 30 लाख टन रहा, जबकि कुल दालों का आयात 67 लाख टन था.
कोठारी ने कहा,पिछले साल दालों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था और कीमतें बहुत ज़्यादा थीं, इसलिए हमें आयात करना पड़ा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस साल हम इतनी ही मात्रा में आयात करेंगे, यह बहुत कम होगा. कोठारी ने कहा कि अधिक घरेलू उत्पादन के कारण देश का कुल दाल आयात चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 55 लाख टन से वित्त वर्ष 2025-26 में घट सकता है. उद्योग को उम्मीद है कि सरकार पीली मटर पर 15-20% आयात शुल्क लगा सकती है.
11:25 AM IST