40 लाख करोड़ का लोन बुक, Q3 में 16891 करोड़ का मुनाफा; ₹1000 के पार जाएगा यह Bank Stock
PSU Bank Stocks to BUY: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तीसरी तमाही का रिजल्ट जारी किया है. लोन बुक 40 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. डिपॉजिट ग्रोथ थोड़ा म्यूटेड है. जानें रिजल्ट के बाद क्या टारगेट दिए गए हैं.
PSU Bank Stocks to BUY.
![40 लाख करोड़ का लोन बुक, Q3 में 16891 करोड़ का मुनाफा; ₹1000 के पार जाएगा यह Bank Stock](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/07/210870-bank-stocks33.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
PSU Bank Stocks to BUY.
PSU Bank Stock: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने Q3 का रिजल्ट जारी किया, जिसके बाद आज शेयर में करीब 2% की गिरावट देखी जा रही है और यह 735 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. तीसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 16891 करोड़ रुपए रहा. बैंक का लोन बुक 40 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है, जबकि डिपॉजिट बेस 52 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. आइए जानते हैं कि रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज की क्या राय है और क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
SBI Share Price Target
रिजल्ट के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट CLSA ने BUY की रेटिंग मेंटेन किया है और टारगेट 1075 रुपए से घटाकर 1050 रुपए का दिया है. Nomura ने भी खरीद की सलाह और 1050 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने भी खरीद की सलाह और 960 रुपए का टारगेट दिया है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और टारगेट 1000 रुपए से घटाकर 915 रुपए कर दिया है. दूसरी तरह CITI ने SELL की रेटिंग और 720 रुपए का टारगेट दिया है. गोल्डमैन सैश ने भी SELL की रेटिंग दी है और 806 रुपए का टारगेट दिया है.
मैनेजमेंट ने 11-12% डिपॉजिट ग्रोथ का अनुमान लगाया
TRENDING NOW
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211342-railway-psu-stock.jpg)
मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन
![गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211344-apollo-micro-systems.jpg)
गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर
![8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी? 8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211246-8th-pay-commission-2.png)
8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?
![Shark Tank India-4: जब 14 साल की बच्ची ने दिया स्लाइम टॉय DEMO, चमक उठी जजों की आंखें, दे दी ₹66 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: जब 14 साल की बच्ची ने दिया स्लाइम टॉय DEMO, चमक उठी जजों की आंखें, दे दी ₹66 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211383-fundoolab-s.jpg)
Shark Tank India-4: जब 14 साल की बच्ची ने दिया स्लाइम टॉय DEMO, चमक उठी जजों की आंखें, दे दी ₹66 लाख की फंडिंग
अपनी रिपोर्ट में CLSA ने कहा कि असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स में थोड़ी कमी आई है. लोन ग्रोथ मॉडरेट हुआ है. डिपॉजिट ग्रोथ भी ठीक-ठाक है. मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 10-11% डिपॉजिट ग्रोथ का अनुमान लगाया है. Q2 में 11-12% डिपॉजिट ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था. ऐनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में क्रेडिट कॉस्ट में मामूली तेजी आ सकती है. इंटरेस्ट मार्जिन को लेकर गाइडेंस भी घटाया गया है.
SBI Q3 Results
Q3 का नेट प्रॉफिट 16891 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15.81% उछाल के साथ 23551 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 4.09% उछाल के साथ 41446 करोड़ रुपए रही. रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 42 bps सुधार के साथ 1.04% रहा. डोमेस्टिक नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) 19 bps फिसलकर 3.15% रहा. ग्रॉस एनपीए 35 bps सुधार के साथ 2.07% रहा जबकि नेट एनपीए 11 bps सुधार के साथ 0.53% रहा. क्रेडिट कॉस्ट 3 bps बढ़कर 0.24% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी 13.03% और प्रोविजन कवरेज रेशियो 74.66% रहा. एडवांस यानी लोन बुक 13.49% ग्रोथ के साथ 40.67 लाख करोड़ रुपए रहा जबकि डिपॉजिट बेस 9.81% ग्रोथ के साथ 52.29 लाख करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:58 PM IST