₹270 का लेवल टच करेगा ये Private Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें; 1 साल में 55% उछला
Private Bank Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने करूर वैश्य बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा मैनेजमेंट की ओर से बैंक बेहद अहम ट्रांसफॉर्मेंशनल जर्नी से गुजर रहा है.
Private Bank Stock to Buy
Private Bank Stock to Buy
Private Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में मजबूत मार्केट सेंटीमेंट के बीच प्राइवेट सेक्टर का बैंकिंग शेयर करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) एक नई तेजी को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने करूर वैश्य बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा मैनेजमेंट की ओर से बैंक बेहद अहम ट्रांसफॉर्मेंशनल जर्नी से गुजर रहा है. आगे का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. सालभर में यह शेयर करीब 55 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Karur Vysya Bank: ₹270 तक जाएगा भाव
ICICI Securities ने करूर वैश्य बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 270 रुपये रखा है. 19 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 211 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 55 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक स्टॉक 25 फीसदी रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 232.55 और लो 125.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 16,882 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Karur Vysya Bank: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री
ब्रोकरेज ने ओवरसीज NDR के लिए करूर वैश्य बैंक (KVB) को होस्ट किया. ऐसा लगता है कि निवेशकों ने स्टेबल और बेहतर ROA के साथ मौजूदा मैनेजमेंट की अगुवाई में बैंक की ट्रांसफॉर्मेंशनल जर्नी को स्वीकार किया है. बैंक ने सिस्टमेटिक डिपॉजिट ग्रोथ, NIM और क्रेडिट कॉस्ट पर चुनौतियों को स्वीकार किया, लेकिन इसे कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया.
TRENDING NOW
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बैंक मैनजमेंट ने बैंक के पास सबसे कम LDR (83%) और सबसे ज्यादा LCR (185%) में से एक है. इस तरह वित्त वर्ष 24-26 ई के लिए लोन में करीब 15% CAGR रह सकता है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि KVB मीडियम और स्माल प्राइवेट बैंकों के क्षेत्र में RoA/RoE पर अपनी लीडरशिप बनाए रखेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:32 AM IST