8th Pay Commission: क्या होता है फिटमेंट फैक्टर? जो तय करता है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी कितनी होगी, इसका मुख्य आधार फिटमेंट फैक्टर होगा. फिटमेंट फैक्टर कम होने पर वेतन में वृद्धि कम होगी, जबकि अधिक होने पर सैलरी में शानदार इजाफा देखने को मिल सकता है, तो चलिए एक बार फिटमैंट फैक्टर के बारे में जान लेते हैं.
8th Pay Commission salary hike, salary hike for government employees, 8th Pay Commission news, Fitment factor
8th Pay Commission: केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर कितने रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है. कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी कितनी होगी, इसका मुख्य आधार फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) होगा. फिटमेंट फैक्टर कम होने पर वेतन में वृद्धि कम होगी, जबकि अधिक होने पर सैलरी में शानदार इजाफा देखने को मिल सकता है, तो चलिए एक बार फिटमैंट फैक्टर के बारे में जान लेते हैं.
फिटमेंट फैक्टर कैसे करेगा काम?
पिछले सातवें वेतन आयोग के समय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 7,000 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए कर दी गई थी. यह 2.57 के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर हुआ था. इसी तरह, छठे वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.86 था. अब आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर के 2.86 या उससे अधिक होने की संभावना जताई जा रही है.
यदि आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 2.86 तय किया जाता है, तो इसमें बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि कितनी बढ़ोतरी होगी. यह सरकार द्वारा पे-बैंड और ग्रेड पे में हुए बदलाव के आधार पर ही तय हो पाएगा. अभी सही अनुमान लगाना संभव नहीं है. वहीं, यदि कर्मचारी संघों की मांग पर इसे 3.68 किया गया, तो यह वृद्धि और अधिक हो सकती है.
फिटमेंट फैक्टर की खासियत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिटमेंट फैक्टर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की वेतन को महंगाई के अनुरूप बनाए रखने का महत्वपूर्ण जरिया है. यह मूल वेतन को एक निश्चित गुणक से बढ़ाकर नए वेतनमान में समायोजित करता है. इसका सीधा असर ग्रॉस सैलरी और पेंशन पर पड़ता है. इसके जरिए कर्मचारियों की पर्चेजिंग पावर को बनाए रखना और आर्थिक स्थिति में सुधार करना सुनिश्चित करता है.
क्या कहते हैं कर्मचारी संघ?
कर्मचारी संघ लगातार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि महंगाई और जीवन स्तर में सुधार को देखते हुए वेतन में पर्याप्त वृद्धि होनी चाहिए. सरकार की आर्थिक स्थिति और महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए फिटमेंट फैक्टर को अंतिम रूप दिया जाएगा.
04:55 PM IST