आम आदमी के लिए राहत की खबर! इस साल नहीं रुलाएगा प्याज, टमाटर भी नहीं होगा लाल, देख लें उत्पादन के आंकड़े
Agri Production:फसल वर्ष 2024-25 में प्याज (Onion), टमाटर (Tomato) और आलू (Potato) के अधिक उत्पादन का अनुमान है.
![आम आदमी के लिए राहत की खबर! इस साल नहीं रुलाएगा प्याज, टमाटर भी नहीं होगा लाल, देख लें उत्पादन के आंकड़े](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/07/210873-vegetables-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Agri Production: आम आदमी के लिए राहत की खबर है. फसल वर्ष 2024-25 में प्याज (Onion), टमाटर (Tomato) और आलू (Potato) के अधिक उत्पादन का अनुमान है. देश में प्याज उत्पादन जून 2025 को समाप्त चालू फसल वर्ष में 19% बढ़कर 288.77 लाख टन होने की उम्मीद है. कृषि मंत्रालय ने पहले अग्रिम अनुमान में यह संभावना जतायी है. पिछले वर्ष प्याज का उत्पादन 242.67 लाख टन रहा था. फसल वर्ष जुलाई से जून तक चलता है.
मंत्रालय ने फसल वर्ष 2024-25 के लिए बागवानी फसलों का पहला अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी करते हुए कहा कि टमाटर (Tomato) का उत्पादन 1.06% बढ़कर लगभग 215.49 लाख टन होने की उम्मीद है, जो पिछले साल लगभग 213.23 लाख टन था. आलू (Potato) का उत्पादन 595.72 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले साल के आलू उत्पादन स्तर से 25.19 लाख टन अधिक है. वर्ष 2024-25 में कुल सब्जी उत्पादन पिछले वर्ष के 2,072.08 लाख टन से बढ़कर 2,145.63 लाख टन होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 19वीं किस्त है पाना तो अब जरूरी है ये करवाना, वरना नहीं आएंगे खाते में पैसे
TRENDING NOW
![FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203536-income-tax-8.jpg)
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
![8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203462-8th-pay-commission-latest-news.png)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बागवानी उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
मुख्य रूप से आम, अंगूर और केले के उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण वर्ष 2024-25 में फलों का उत्पादन 2.48 लाख टन बढ़कर 1,132.26 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है. बागवानी फसलों का उत्पादन 179.37 लाख टन अनुमानित है, जो वर्ष 2023-24 में 176.66 लाख टन से अधिक है. मसालों का उत्पादन 119.96 लाख टन होने का अनुमान है. लहसुन और हल्दी के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना है.
वर्ष 2024-25 में देश में कुल बागवानी उत्पादन लगभग 36 करोड़ 20.9 लाख टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2023-24 के अंतिम अनुमान से लगभग 73.42 लाख टन (2.07%) अधिक है. इस वर्ष सभी बागवानी फसलों की कुल बुवाई रकबा थोड़ा कम होकर 2 करोड़ 88.4 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 2 करोड़ 90.9 लाख हेक्टेयर था.
ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ा तोहफा! बेसन, सत्तू, ड्रैगन फ्रूट और सिंघाड़ा की होगी ई-नाम पर ट्रेडिंग, 10 और वस्तुएं जुड़ीं
03:20 PM IST