Akasa Air के लिए गुड न्यूज, अजीम प्रेमजी और रंजन पई ने किया निवेश, झुनझुनवाला परिवार ने भी किया बड़ा वादा
Akasa Air Funding: अजीम प्रेमजी के वैश्विक निवेश समूह Premji Invest और मणिपाल ग्रुप के प्रमुख रंजन पई की निवेश फर्म Claypond Capital ने Akasa Air में हिस्सेदारी खरीदी है. इसके अलावा, एयरलाइन के प्रमोटर झुनझुनवाला परिवार ने भी अतिरिक्त निवेश करने का वादा किया है.
Akasa Air Funding: भारत की सबसे युवा एयरलाइन Akasa Air को नया वित्तीय समर्थन मिला है. दिग्गज टेक कारोबारी अजीम प्रेमजी के वैश्विक निवेश समूह Premji Invest और मणिपाल ग्रुप के प्रमुख रंजन पई की निवेश फर्म Claypond Capital ने Akasa Air में हिस्सेदारी खरीदी है. इसके अलावा, एयरलाइन के प्रमोटर झुनझुनवाला परिवार ने भी अतिरिक्त निवेश करने का वादा किया है.
Akasa Air को मिला नया फंडिंग सपोर्ट
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि भारत के शीर्ष निवेशकों के एक समूह ने Akasa Air में नया पूंजी निवेश करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें Premji Invest, Claypond Capital और 360 ONE Asset जैसी प्रमुख निवेश कंपनियां शामिल हैं. हालांकि, निवेश की सटीक राशि का खुलासा नहीं किया गया है.
झुनझुनवाला परिवार ने बढ़ाई हिस्सेदारी
इसके अलावा, झुनझुनवाला परिवार ने भी Akasa Air में अतिरिक्त निवेश करने का निर्णय लिया है. यह निवेश विनय दुबे, संजय और नीरज दुबे सहित अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ एयरलाइन के विस्तार को समर्थन देगा.
मौजूदा हिस्सेदारी में बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्तमान में, एयरलाइन की हिस्सेदारी इस प्रकार है:
- झुनझुनवाला परिवार – 45.97%
- विनय दुबे (CEO और संस्थापक) – 16.13%
- संजय और नीरज दुबे – 7.59% (प्रत्येक)
- माधव भटकुली – 9.41%
- PAR Capital Ventures Llc – 6.37%
नए निवेशकों के शामिल होने के बाद मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी में कुछ कमी हो सकती है.
Akasa Air की तेजी से बढ़ती सफलता
Akasa Air ने हाल के वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली भारतीय एयरलाइन के रूप में अपनी पहचान बनाई है. यह निवेश एयरलाइन के विस्तार और बेहतर सेवाओं में मदद करेगा. एयरलाइन के संस्थापक विनय दुबे ने कहा कि नई फंडिंग से Akasa Air को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी.
07:11 PM IST