Ola-Uber की अब खैर नहीं! सरकार की नजरों में भी दिखने लगी सख्ती, जल्द ही खुल सकता है अलग-अलग किराए का पूरा खेल
प्रल्हाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कैब सेवा(Cab Service) प्रदाता ओला (Ola) और उबर (Uber) को उपयोगकर्ता के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड या आईओएस के आधार पर एक ही जगह की यात्रा के लिए कथित रूप से अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए को नोटिस (Notice) जारी किया है.
![Ola-Uber की अब खैर नहीं! सरकार की नजरों में भी दिखने लगी सख्ती, जल्द ही खुल सकता है अलग-अलग किराए का पूरा खेल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/23/208690-ola-uber.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))