ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लिहाज से लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुने ये 2 स्टॉक्स

शेयर बाजार में इस समय काफी हलचल है. मोतीलाल ओसवाल ने अगले 12 महीने के लिहाज से लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए के लिए 2 स्टॉक्स चुने हैं. इनमें IPCA Labs और HCL Tech को चुना गया है. इन स्टॉक्स का भाव 27 जनवरी क्लोजिंग प्राइस आधारित है और टारगेट 37% तक ज्यादा हैं.
Updated on: January 28, 2025, 06.12 PM IST,