UP में अब ऐसे मिलेगा शराब और भांग की दुकान का लाइसेंस! नई Excise Policy लागू!
यूपी में शराब और भांग की दुकान खोलने के नियम बदल गए हैं! योगी सरकार ने नई Excise Policy लागू कर दी है, जिसके तहत अब ई-लॉटरी सिस्टम से लाइसेंस मिलेगा। साथ ही, कॉम्पोजिट शॉप्स और फलों से बनी शराब को बढ़ावा देने के लिए खास बदलाव किए गए हैं। जानिए नई पॉलिसी के तहत लाइसेंस पाने की प्रक्रिया, फीस और शॉप टाइमिंग के बारे में पूरी जानकारी!