Flipkart ने धीरे से दिया जोर का झटका, अब इन चीजों की शॉपिंग के लिए देनी पड़ेगी ज्यादा फीस
Flipkart Protect Promise Fees: फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कई प्रोटेक्ट प्रॉमिस फीस लगाने का फैसला किया है. जानिए क्या है प्रॉटेक्ट प्रॉमिस.
Flipkart Protect Promise Fees: ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. दरअसल फ्लिपकार्ट ने टैबलेट्स, साउंड बार और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में प्रोटेक्ट प्रॉमिस फीस लगाने का फैसला किया है. ऐसे में यदि आप फ्लिपकार्ट पर ये चीजें खरीद रहे हैं तो आपको अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. प्रोटेक्ट प्रॉमिस फीस की शुरुआत नौ रुपए से लेकर 49 रुपए तक है. फ्लिपकार्ट के अनुसार,'प्रोटेक्ट प्रॉमिस' फीस आपके सामान की सुरक्षा के लिए है. जब आपका सामान आप तक पहुंचने के लिए कई जगहों से होकर गुजरता है, तो इस शुल्क से उसकी सुरक्षा पक्की होती है.
49 रुपए साउंडबार, 29 रुपए के मीडियम रेंज सामान
'प्रोटेक्ट प्रॉमिस' फीस कुछ खास सामानों पर लागू होता है, जैसे कि इयरफोन, मीडियम रेंज के टैबलेट, घर के उपकरण (एसी, फ्रिज, स्मार्ट टीवी, आदि), स्मार्टवॉच और अन्य. फ्लिपकार्ट बड़े घरेलू उपकरणों और महंगे सामानों के लिए ₹49, साउंडबार और उसी तरह के दूसरे सामानों के लिए ₹29, मीडियम रेंज के सामान जैसे टैबलेट, प्रिंटर आदि के लिए ₹19 और ऑडियो प्रोडक्ट, स्मार्टवॉच और अन्य सस्ते सामानों के लिए ₹9 का शुल्क ले रहा है.
49 रुपए का ऑफर हैंडलिंग फीस
टैबलेट, साउंडबार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर फ्लिपकार्ट 'प्रोटेक्ट प्रॉमिस' शुल्क के अलावा ₹49 का 'ऑफर हैंडलिंग शुल्क' भी ले रहा है. स्मार्टफोन के लिए, फ्लिपकार्ट ₹49 'ऑफर हैंडलिंग शुल्क' और ₹59 'पैकेजिंग शुल्क' ले रहा है. डिस्काउंट में खरीदे गए लैपटॉप पर ₹49 का 'ऑफर हैंडलिंग फीस' लग सकता है. जिन सामानों या सामान की कैटेगरी पर 'प्रोटेक्ट प्रॉमिस' शुल्क नहीं है, वहां फ्लिपकार्ट ₹3 का 'प्लेटफॉर्म फीस' लेता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्लिपकार्ट के अनुसार, यह फीस प्लेटफॉम को अच्छे से चलाने और ऐप के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए है. इसके साथ ही, आपको पहले से मिल रही 'ओपन बॉक्स डिलीवरी' की सुविधा भी मिलेगी. इसमें डिलीवरी वाला व्यक्ति आपके सामने ही पैकेज खोलेगा ताकि आप देख सकें कि सामान टूटा-फूटा तो नहीं है या कुछ गायब तो नहीं है.
04:03 PM IST