Meta की भारत में शुरू हुई Verified सर्विस, पहले से वेरिफाइड अकाउंट को नहीं देने होंगे पैसे
Meta verification service: Mark Zuckerberg ने Meta Channel के जरिए बताया कि यह सर्विस अब भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध होगी. इस सर्विस का फायदा Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकेगा.
![Meta की भारत में शुरू हुई Verified सर्विस, पहले से वेरिफाइड अकाउंट को नहीं देने होंगे पैसे](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/06/07/140836-facebook.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Meta verification service: Meta ने वेरिफिकेशन सर्विस (Verfication Service) को आखिरकार देश में शुरू कर ही दिया. इस सर्विस को कंपनी ने फरवरी महीने में शुरू किया था. दरअसल यह मेटा की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसके जरिए यूजर्स को पेड ब्लू टिक के साथ-साथ एक्सक्लूसिव फीचर्स उपलब्ध होंगे. इस बात की जानकारी खुद Mark Zuckerberg ने Meta Channel के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि यह सर्विस अब भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध होगी. साथ ही ब्राजील में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.
Mark Zuckerberg ने Meta Channel के जरिए ऐलान किया कि अब Meta Verified सर्विस भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध हो गई है. साथ ही ब्राजील में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. अपने चैनल पोस्ट में मार्क ने आगे जानकारी दी कि जो अकाउंट पहले से वेरिफाइड हैं, उनका ब्लू टिक पूरी तरह से फ्री रहेगा. इस सर्विस का फायदा Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकेगा.
बता दें, मेटा कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘Meta Verified’ को लॉन्च किया था. हालांकि, उस वक्त यह सर्विस केवल यूएस में ही उपलब्ध थी. बाद में अपडेट के जरिए 16 मार्च को इसे यूके और 31 मार्च को कनाडा में उपलब्ध कराया गया. अब इस लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल हो गया है.
भारत में कितने देने होते हैं ब्लू टिक के पैसे
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
मेटा वेरिफाइड सर्विस की इंडिया लॉन्चिंग की जानकारी मार्क और मेटा वेरिफाइड पेज द्वारा अनाउंस की गई है. अगर आप Meta Verified पेज पर जाएंगे, तो अभी भी आपको Waiting list में शामिल होने को कहा जाएगा. इस पेज पर आप मेटा वेरिफाइड की भारतीय कीमत साफतौर पर देख सकते हैं. भारत में इस सर्विस की कीमत 599 रुपये प्रति महीना होगी. यह कीमत Instagram और Facbeook दोनों प्लेटफॉर्म के लिए एक समान है.
Meta verified के लिए कैसे करें अप्लाई
मेटा वेरिफाइड के लिए अभी आपको https://about.meta.com/technologies/meta-verified/ पेज पर जाकर फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर क्लिक करना होगा. यहां आपको वेटलिस्ट जॉइन करने के लिए कहा जाएगा. वेट लिस्ट को जॉइन करने के लिए जॉइन पर क्लिक करें. जैसे ही आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के तैयार हो जाएगा आपको मेल पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी. आप पेमेंट कर अकाउंट वेरिफाई कर सकेंगे. ध्यान रहे अगर आपका अकाउंट पहले से वेरिफाइड है, तो आपको किसी तरह की कोई रकम अदा नहीं करनी होगी. यह सर्विस आपके लिए पूरी तरह से फ्री होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:09 AM IST