गिरते बाजार में भी तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं ये 4 Stocks, एक्सपर्ट ने दिया मुनाफे वाला TGT
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार 'Show Stoppers' थीम चुना है. उन्होंने इसमें 4 दमदार स्टॉक Tech Mahindra, Indian Hotels, Max Heath, Apl Apollo को चुना किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: पिछले साल 26 सितंबर तक ऑल टाइम हाई बनाने के बाद शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. तब से लेकर अभी तक निफ्टी में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, इस गिरावट के बीच भी कई सारे स्टॉक्स ऐसे हैं, जो कि आज की तारीख में सितंबर में अपने लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) ने इस बार 4 दमदार Show Stoppers स्टॉक्स को चुना है, जिसमें Tech Mahindra, Indian Hotels, Max Heath, Apl Apollo शामिल है.
क्यों चुनी 'Show Stoppers' थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते Show Stoppers थीम को चुना है. इस थीम के तहत 4 दमदार स्टॉक्स को चुना है. उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 में जब निफ्टी 26,200 पर था, उस समय ये सभी स्टॉक जिस लेवल पर थे, वहां से अभी ये आगे ही हैं. जबकि इस दौरान निफ्टी करीब 12 फीसदी गिर चुका है.
ये सभी स्टॉक्स गिरते बाजार में भी पॉजिटिव रिटर्न दे रहे हैं, ऑल टाइम हाई की तरफ हैं और अच्छी कैपेसिटी एक्सपेंशन के साथ हैं. इन कंपनियों का डोमेस्टिक आउटकम भी काफी स्ट्रॉन्ग है और लगातार अच्छे रिटर्न भी दे रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SID KI SIP | पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका - किस शेयर में कितना पैसा लगाएं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 22, 2025
'Show Stoppers' थीम थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर - जानिए यहां
#SIDKiSIP #StockMarket #SIP #ShowStoppers @s_sedani05 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/uMDJXBSixf
'Show Stoppers' थीम के दमदार स्टॉक्स
सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'Show Stoppers' को चुना है. इसमें उन्होंने अलग-अलग सेक्टर के 4 स्टॉक Tech Mahindra, Indian Hotels, Max Heath, Apl Apollo को शामिल किया है.इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
SID Ki SIP: Show Stoppers
Tech Mahindra
लक्ष्य ₹1844
एलोकेशन 25%
Indian Hotels
लक्ष्य ₹840
एलोकेशन 25%
Max Health
लक्ष्य ₹1170
एलोकेशन 25%
APL Apollo
लक्ष्य ₹1800
एलोकेशन 25%
01:59 PM IST