Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में दिसंबर तिमाही के नतीजे आ रहे हैं और गुरुवार को कुछ कंपनियों ने बेहतरीन नतीजे पेश किए. ऐसे में इन शेयरों में शुक्रवार को अच्छी खरीदारी देखी जा सकती है. इंट्राडे में मुनाफा कमाना है तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही दो शेयरों में खरीदारी की राय दी है.

Buy Bharti Airtel Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bharti Airtel के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1605 पर लगाकर रखें. टारगेट प्राइस 1640, 1655, 1667 पर रखा है. कंपनी ने हर पैरामीटर पर बेहतरीन नतीजे दिए हैं. कंपनी का कैश फ्लो मजबूत बना हुई है. निफ्टी के सबसे मजबूत और स्थिर स्टॉक्स में भारती एयरटेल का नाम है. इंट्राडे में आज यहां अच्छी तेजी दिख सकती है.

Bharti Airtel Q3 Results

भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट पांच गुना से अधिक होकर 16,134.6 करोड़ रुपये हो गया. यह लाभ इंडस टावर कारोबार के इंटीग्रेशन और टैरिफ हाइक की वजह से हुआ. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,876.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. कंपनी की ऑपरेशनल आय 45,129.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,899.5 करोड़ रुपये थी.

भारती एयरटेल की राजस्व आय 45,129 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की राजस्व आय की तुलना में 19.1 प्रतिशत अधिक है. एयरटेल ने बयान में कहा कि यह वृद्धि भारत में मजबूत विकास, अफ्रीका में निरंतर मुद्रा वृद्धि और इंडस टावर लि. के एकीकरण के कारण हुई है. भारती एयरटेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसके भारतीय कारोबार में सालाना आधार पर 24.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 34,654 करोड़ रुपये हो गया.

Buy Bharti Hexacom:

Bharti Hexacom में खरीदारी की राय है. इसमें स्टॉपलॉस लगाएं 1295 के लेवल पर और टारगेट प्राइस रहेगा 1325, 1335, 1350 पर कंपनी ने हर पैमाने पर मजबूत नतीजे दिए हैं.

Bharti Hexacom Q3 Results

Bharti Airtel की सहायक कंपनी Bharti Hexacom का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ (Net Profit) 22.66% बढ़कर ₹260.9 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹212.7 करोड़ था. Bharti Hexacom का कुल राजस्व Q3FY25 में 25% बढ़कर ₹2,250.7 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,800.6 करोड़ था. कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 20.5% बढ़कर ₹241 हो गया, जबकि पिछले साल Q3FY24 में यह ₹200 था. ARPU में यह बढ़त प्रीमियम प्लान्स की बढ़ती स्वीकार्यता और अधिक डेटा खपत के कारण आई है. Bharti Hexacom का कस्टमर बेस 3.5% बढ़कर 2.8 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 2.7 करोड़ था.