Stocks In News: शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं. इन कंपनियों को लेकर कुछ ना कुछ खबर आती रहती है. खबरों के दम पर कंपनियों के स्टॉक में दमदार एक्शन देखने को मिलता है. ये शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं क्योंकि इनसे संबंधित खबरें मार्केट में आती हैं, जिसके बाद ट्रेडर्स या निवेशक इन स्टॉक्स में पैसा लगाते हैं. यहां टॉप 10 शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, ये लिस्ट खबरों के दम पर एक्शन दिखाने वाले शेयरों की है. निवेशक या ट्रेडर इन खबरों वाले शेयरों को अपनी रडार पर रख सकते हैं. 

खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. IREDA/Tata Tech 

March Series में दो और नए स्टॉक F&O में शामिल होंगे  

 

2. ITC/VST Industries/Godfrey Philips  

सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ने की संभावना: reports    

रिपोर्ट्स के मुताबिक GST 28% से बढाकर 40% करने की योजना   

अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने की भी योजना  

सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर कुल indirect tax 28% से बढाकर 53% होने की संभावना 

 

3. Waaree Energies  

362.5 MWp सोलर PV मॉड्यूल्स की सप्लाई का ऑर्डर  

Engic India  सब्सिडियरी खबा रिन्यूएबल एनर्जी ने आर्डर दिया  

FY26 में मॉड्यूल्स की सप्लाई शुरू होगी 

4. BCL Industries/India Glycols/ Gulshan Polyols  

OMCs से अतिरिक्त इथेनॉल सप्लाई के लिए आर्डर मिले  

टेंडर रूट के ज़रिये आर्डर मिले   

5. ORCHID PHARMA  

कंपनी के अलथुर, तमिल नाडु प्लांट में USFDA की जांच ख़तम हुयी     

US FDA से API फैसिलिटी को 7 छोटी आपत्तियां जारी  

10-18 फरवरी तक US FDA की जांच चली 

6. Maruti Suzuki 

Suzuki Motor कोर्पोरशन ने भारत के लिए EV स्ट्रेटेजी को revise किया 

अब FY30 तक 6 के बजाये 4 BEV launches करेंगे 

Europe और Africa को प्रोडक्ट सप्लाई करेंगे 

 

7. Cyient  

Sukamal Banerjee ED & CEO नियुक्त हुए  

19 फरवरी 2025 से 5 साल के लिए नियुक्ति 

 

8. BSE  

GOLDMAN SACHS (SINGAPORE) PTE ने 7.28 लाख शेयर ख़रीदे   

 

9. Godrej Properties + JSPL  

Godrej Properties  

Promoter Godrej Seeds and Genetics ने 75,586 शेयर ख़रीदा 

JSPL   

प्रमोटर Jindal Power ने 44,350 शेयर ख़रीदे

 

10. NCC + Maharashtra Seamless   

NCC  

प्रमोटर A V SR Holdings ने 3.06 लाख शेयर ख़रीदे   

Maharashtra Seamless   

प्रमोटर्स Stable Trading Co & Global Jindal Fin Invest ने 5.5 लाख शेयर ख़रीदे