Oil India, Coal India और NTPC ने तो कमाल कर दिया, अब आएगी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में असली क्रांति
भारत में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ी क्रांति आने वाली है, क्योंकि सरकारी ऊर्जा कंपनियों ने रिन्यूएबल एनर्जी में भारी निवेश की योजना बनाई है. खासतौर पर Oil India, Coal India और NTPC ने इस दिशा में महत्वपूर्ण समझौते किए हैं, जिससे भारत की ऊर्जा जरूरतें पारंपरिक स्रोतों से हटकर हरित ऊर्जा की ओर बढ़ेंगी.
भारत में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ी क्रांति आने वाली है, क्योंकि सरकारी ऊर्जा कंपनियों ने रिन्यूएबल एनर्जी में भारी निवेश की योजना बनाई है. खासतौर पर Oil India, Coal India और NTPC ने इस दिशा में महत्वपूर्ण समझौते किए हैं, जिससे भारत की ऊर्जा जरूरतें पारंपरिक स्रोतों से हटकर हरित ऊर्जा की ओर बढ़ेंगी.
Oil India ने बनाया ज्वाइंट वेंचर
भारत की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल और गैस उत्पादक कंपनी Oil India ने असम पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (APGCL) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया है. यह नया JV "APGCL OIL GREEN POWER" के नाम से काम करेगा, जिसमें Oil India की 49% हिस्सेदारी होगी. यह संयुक्त उद्यम असम में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है. यह राज्य में अक्षय ऊर्जा उत्पादन को मजबूती देगा और सरकार की 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने की योजना में योगदान देगा.
Coal India का EDF India के साथ करार
Coal India, जो दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है, अब ग्रीन एनर्जी में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. कंपनी ने EDF India के साथ नॉन-बाइंडिंग करार किया है, जिसका उद्देश्य पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) और अन्य रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को विकसित करना है. EDF India, फ्रांस की Électricité de France (EDF) की सब्सिडियरी है, जो वैश्विक स्तर पर पावर सेक्टर में अग्रणी मानी जाती है. यह साझेदारी कोयले पर निर्भरता कम करने और ऊर्जा उत्पादन में विविधता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ा NTPC?
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC भी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से कदम बढ़ा रही है. NTPC ने भी EDF India के साथ नॉन-बाइंडिंग करार किया है, जिससे वह पंप्ड स्टोरेज, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और अन्य रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को विकसित करेगी. यह करार भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगा. NTPC पहले से ही 60 GW से अधिक की क्षमता के साथ सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है और इस नए करार के जरिए कंपनी अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को तेजी से बढ़ाएगी.
ग्रीन एनर्जी सेक्टर में आएगी क्रांति
भारत सरकार ने 2030 तक 500 GW नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है. ऐसे में, Oil India, Coal India और NTPC जैसी कंपनियों के ये कदम भारत की ऊर्जा ट्रांजिशन (Energy Transition) को गति देंगे और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद करेंगे.