Best Auto Stocks: नया साल शुरू हुए मुश्किल से दो महीने भी नहीं बीते हैं. बाजार इस कदर नीचे की रफ्तार भर रहा है कि कमाई की रफ्तार क्या होती है निवेशक यह भुलने लगे हैं. ऐसे में ऑटो स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने एक भविष्यवाणी की है. यह रिपोर्ट ग्लोबल फर्म Macquarie ने जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का 2W (टू-व्हीलर) एक्सपोर्ट जियोग्राफिकल रूप से अच्छी तरह से सेटल है, जिसमें लैटिन अमेरिका (LATAM) और अफ्रीका ने वित्त वर्ष 2024 में कुल एक्सपोर्ट वॉल्यूम का 70% योगदान दिया. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) सेगमेंट में निर्यात की संभावनाएं भी मजबूत दिख रही हैं.  

TVS मोटर बनेगा रिटर्न का हीरो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Macquarie की रिपोर्ट में TVS मोटर को 2W स्पेस में सबसे बेहतर पोजीशन में बताया गया है. कंपनी की निर्यात रणनीति, मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मजबूत स्थिति इसे बाकी कंपनियों से आगे रखती है. Macquarie ने TVS मोटर का टारगेट प्राइस 2904 रुपए तय किया है, जो इसके मौजूदा 2353 रुपए के स्तर से आगे बढ़ने की क्षमता दर्शाता है. 

इन कंपनियों में है पावर

1. Hero MotoCorp – Macquarie ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 4792 रुपए से घटाकर 4292 रुपए कर दिया है.  

2. Tata Motors – आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 826 रुपए दिया है, जो मौजूदा 682 रुपए के मुकाबले काफी ऊपर है.  

3. Eicher Motors – न्यूट्रल रेटिंग में रखते हुए टारगेट प्राइस 5156 रुपए दिया गया है, जो मौजूदा 4719 रुपए से थोड़ा ज्यादा है.  

4. Bajaj Auto – Macquarie ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 10299 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, जो 8446 रुपए के CMP से काफी ऊंचा है.  

5. Mahindra & Mahindra – Macquarie ने इसे भी आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3643 रुपए तय किया है, जो मौजूदा 2790 रुपए से काफी ऊपर है.  

6. Maruti Suzuki – भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी पर भी Macquarie बुलिश है. टारगेट प्राइस 14371 रुपए रखा गया है, जो मौजूदा 12786 रुपए के मुकाबले अधिक ग्रोथ दिखाता है.