ऑल टाइम हाई बाजार में यह Bank Stock देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, 3 महीने के लिए करें BUY
Bank Stocks to BUY: 3 महीने में जोरदार कमाई के लिए ब्रोकरेज ने प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank को चुना है. आइए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
![ऑल टाइम हाई बाजार में यह Bank Stock देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, 3 महीने के लिए करें BUY](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/05/03/177820-bank-stocks-to-buy.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में निफ्टी 22795 अंकों तक पहुंचा जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है. रिजल्ट सीजन चल रहा है और नतीजों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. बीते हफ्ते प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank ने दमदार नतीजे पेश किया, जिसके बाद शेयर में एक्शन है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. अभी यह शेयर 270 रुपए (RBL Bank Share Price) के स्तर पर है.
RBL Bank Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने RBL Bank के शेयर में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इस प्राइवेट बैंक स्टॉक में 265-270 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. 300 रुपए का टारगेट और 245 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. वर्तमान स्तर से 25 रुपए डाउनसाइड रिस्क है और 30 रुपए अपसाइड टारगेट दिया गया है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म के लिए 325 रुपए का टारगेट दिया है.
RBL Bank Share Price History
RBL Bank का शेयर 270 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 300 रुपए है जो इस स्टॉक ने 11 जनवरी को बनाया था. इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई 716 रुपए है जो इसने 28 मई 2019 को बनाया था. इस साल इस स्टॉक ने 220 रुपए का लो मार्च में बनाया था. अप्रैल महीने का लो 237 रुपए है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. दो हफ्ते में इस स्टॉक ने करीब 6 फीसदी, एक महीने में 7 फीसदी, तीन महीने में 2 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:30 AM IST