सोने में जारी तेजी पर आज लगा फुल स्टॉप? खरीदने से पहले जान लें ताजा भाव
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जारी तेजी पर आज फुल स्टॉप लग गया. MCX पर गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आया. सोना सुबह के 10 बजे 31 रुपए गिरकर 85785 पर पर ट्रेड कर रहा था. यह भाव प्रति 10 ग्राम सोने का है. हालांकि आज सोने ने 86360 रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई बनाया था.
![सोने में जारी तेजी पर आज लगा फुल स्टॉप? खरीदने से पहले जान लें ताजा भाव](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/11/211232-gold-2.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जारी तेजी पर आज फुल स्टॉप लग गया. MCX पर गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आया. सोना सुबह के 10 बजे 31 रुपए गिरकर 85785 पर पर ट्रेड कर रहा था. यह भाव प्रति 10 ग्राम सोने का है. हालांकि आज सोने ने 86360 रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई बनाय था. वहीं अगर हम प्रति किलो चांदी के भाव की बात करें तो MCX पर इसका भाव 861 रुपए कम हो गया. अभी यह 94434.00 पर ट्रेड हो रहा है. अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको एक बार सर्राफा बाजार के भाव पर भी नजर डाल लेनी चाहिए, जिसपर आपको ज्वेलरी मिलती है.
कैसा है इंटरनेशनल बाजार में सोने का हाल?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद निवेशकों के इस सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्ति में शामिल होने से मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इससे संभावित ट्रेड वॉर और महंगाई को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. 1.1% बढ़कर $2,939.80 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि सेशन के शुरू में यह $2,942.70 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
यू.एस. गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.1% बढ़कर $2,966.00 पर पहुंच गया. ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के कारण इस साल अब तक सोना आठवें रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जिसने वैश्विक विकास अनिश्चितताओं, व्यापार युद्ध की चिंताओं और महंगाई के दबाव को बढ़ावा दिया है.
कल कैसा था हाल?
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से फ्यूचर कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत रिकॉर्ड 85,680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर 85,680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
बाद में इस कॉन्ट्रैक्ट का भाव कुछ कम हुआ और 786 रुपए या 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,674 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 17,497 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्ति की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया, जिससे सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,921.91 डॉलर प्रति औंस हो गया.
10:33 AM IST