Darjeeling Train Accident: किसकी गलती से हुआ दार्जलिंग ट्रेन हादसा? रेलवे बोर्ड का खुलासा, 'रेड सिग्नल के बावजूद नहीं रोकी ट्रेन'
दार्जिलिंग के पास हुए ट्रेन एक्सिडेंट पर रेलवे बोर्ड (Indian Railway) की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा ने कहा है कि शुरुआती जांच से लगता है कि पायलट ने सिग्नल पर गाड़ी नहीं रोकी, जिसके चलते दुर्घटना हुई है.
![Darjeeling Train Accident: किसकी गलती से हुआ दार्जलिंग ट्रेन हादसा? रेलवे बोर्ड का खुलासा, 'रेड सिग्नल के बावजूद नहीं रोकी ट्रेन'](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/17/182575-train-accident3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दार्जिलिंग के पास एक बड़ा ट्रेन एक्सिडेंट (Darjeeling Train Accident) हुआ है, जिसमें अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है. इस घटना में करीब 25-30 लोगों के घायल होने की भी खबर है. मरने वालों में 3 रेलवे कर्मचारी हैं. इस मामले पर रेलवे बोर्ड (Indian Railway) की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा ने कहा है कि शुरुआती जांच से जो पता चला है उसके अनुसार पायलट ने रेड सिग्नल के बावजूद गाड़ी नहीं रोकी, जिसके चलते दुर्घटना हुई है.
शुरुआती जांच से जया वर्मा को पता चला है कि रुकने का सिग्नल था, लेकिन पायलट ने गाड़ी नहीं रोकी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में लोको पायलट की भी मौत हो गई है. उन्होंने बताया है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्रवाही हर स्तर पर होती है. अभी फील्ड पर रेस्क्यू चल रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड को जो भी इन्फॉर्मेशन मिलती है, हम कमांड सेंटर से जुड़ जाते है. सबसे पहले रेस्क्यू का काम किया जाता है.
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच अगरतला से सियालदाह जा रही थी. मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी, जिससे उसके पिछले दो डिब्बे पटरी से उतर गये. हादसे वाली जगह पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटे हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![Q3 Results: 55% टूटा शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू के मोर्चे ने दी राहत, शेयर पर रखें नजर Q3 Results: 55% टूटा शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू के मोर्चे ने दी राहत, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211670-united-beweries.jpg)
Q3 Results: 55% टूटा शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू के मोर्चे ने दी राहत, शेयर पर रखें नजर
![New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल, ये है पूरा मामला New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल, ये है पूरा मामला](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211825-new-delhi-railway-station-stampede.png)
New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल, ये है पूरा मामला
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF)से देने की घोषणा की है. साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि भी देने की घोषणा की गई है.
01:48 PM IST