AMFI चेयरमैन ने की भारत-इंडोनेशिया के बीच साइन MOU की तारीफ, बोले- दोनों देशों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत
म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) के चेयरमैन नवनीत मुनोट ने भारत और इंडोनेशिया के बीच हुए समझौता पत्र (MoU) की सराहना की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए और आपसी सहयोग को बढ़ाना चाहिए.
म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) के चेयरमैन नवनीत मुनोट ने भारत और इंडोनेशिया के बीच हुए समझौता पत्र (MoU) की सराहना की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए और आपसी सहयोग को बढ़ाना चाहिए.
भारत के AMFI और इंडोनेशिया के Asosiasi Manajer Investasi Indonesia (AMII) ने दोनों देशों की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सहयोग बढ़ाने के लिए एक MoU साइन किया है. मुनोट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के लक्ष्य की तर्ज पर ही इंडोनेशिया ने भी 2045 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है.
ANI से बातचीत में, मुनोट ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, भारत को 2047 तक एक 'विकसित भारत' (Viksit Bharat) बनना है और इंडोनेशिया ने 2045 तक विकसित होने का लक्ष्य रखा है. दोनों देशों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. भारत का म्यूचुअल फंड उद्योग पिछले कुछ सालों में हमारे मार्केट रेगुलेटर के एक्टिव मार्गदर्शन में काफी अच्छा रहा है और इस सपोर्ट के साथ हम जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज कर चुके हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने वित्तीय निवेशों और म्यूचुअल फंड्स के क्षेत्र में तमाम मौकों पर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि AMFI अपनी बेहतरीन प्रैक्टिस को साझा कर सकती है और इंडोनेशियाई निवेशकों के लिए भारत में निवेश का रास्ता खोल सकती है.
मुनोट ने आगे कहा, "यह 'कैपिटल कनेक्ट' भारत की लीडरशिप को कई मोर्चों पर स्थापित करने में मदद करेगा. यह AMFI की एक पहल है, जिसमें हम अपनी बेहतरीन प्रैक्टिस को साझा करेंगे. इंडोनेशिया की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री हमारे मुकाबले छोटी है और वह कुछ साल पीछे है. हम अपनी प्रैक्टिस साझा कर सकते हैं और समय के साथ इंडोनेशियाई निवेशकों के लिए भारत में निवेश का रास्ता बना सकते हैं."
इंडोनेशिया के AMII के चेयरमैन हनीफ मंटिक (Hanif Mantiq) ने भी MoU की सराहना की और कहा कि अगर इंडोनेशियाई एसेट मैनेजमेंट भारत में निवेश करना चाहता है, तो इसका सबसे अच्छा तरीका अपनी फर्म के माध्यम से करना होगा.
मंटिक ने कहा, "यह MoU इंडोनेशियाई एसेट मैनेजमेंट को भारतीय एसेट मैनेजमेंट के साथ सहयोग करने का रास्ता साफ करेगा, जिसमें AMFI भारतीय एसोसिएशन के रूप में और AMII इंडोनेशियाई एसेट मैनेजमेंट के रूप में काम करेगा. इस साल, हमारे नियामक OJK ने एक नया नियम जारी किया है, जिसके तहत इंडोनेशियाई एसेट मैनेजमेंट अन्य देशों में अपने फंड्स का 15 प्रतिशत निवेश कर सकता है. अगर इंडोनेशियाई एसेट मैनेजमेंट भारत में निवेश करना चाहता है, तो सबसे अच्छा तरीका AMII के माध्यम से है."
10:39 AM IST